UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने वालों को राहत, UPPRPB ने जारी किया बड़ा आदेश

लखनऊ, BNM News: UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Exam 2024) में पेपर लीक के दावे पर सीएम योगी के एक्शन के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आपत्ति के प्रत्यावेदन पत्र मांगे हैं। बोर्ड ने अभ्यार्थियों को 23 फरवरी शाम 6:00 बजे तक सुबूत के साथ आपत्ति का प्रत्यावेदन मांगा है। अभ्यार्थी परीक्षा से पहले पेपर वायरल होने संबंधी अपनी आपत्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा जारी uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं।

पेपर लीक होने का आरोप लगाया

यूपी में कई अभ्यार्थियों ने 17 और 18 फ़रवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। यही नहीं, एक छात्र के आईडी कार्ड में सनी लियोनी की तस्वीर के बाद भी काफी बवाल हुआ है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन करने के आदेश दिए थे।

पुलिस भर्ती बोर्ड ने मांगी आपत्ति

सीएम योगी के निर्देशानुसार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने एडीजी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई हैं। ये समिति पेपर लीक की शिकायत, पेपर छपाई में गड़बड़ी, पेपर देर से पहुंचने, सनी लियोनी के एडमिट कार्ड मामले की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट में मिली जानकारियों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी, जिसके बाद अब पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यार्थियों से सबूत के साथ आपत्ति के प्रत्यावेदन मांगे हैं। अभ्यार्थी परीक्षा से पहले पेपर वायरल होने संबंधी आपत्तियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा जारी uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं। जांच में अगर ये आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नेताओं ने लगाए पेपर लीक होने के आरोप

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने पेपर लीक की कई ख़बरों को शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों का पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है। पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक होने की जो आशंका थी वो सच होकर, समाचारों के रूप में सामने आ रही है।’

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed