UP Politics: मायावती फिर चुनी गई बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, आकाश आनंद का कद बढ़ा

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः लखनऊ में आयोजित बसपा कार्यकारिणी की बैठक में मायावती को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, आकाश आनंद का कद बढ़ा है। उन्हें चार राज्यों का प्रभारी बनाया गया है। इस बैठक में मायावती को अगले पांच सालों के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है।

मालूम हो कि मायावती करीब बीते बीस सालों से बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। दूसरी ओर लोकसभा चुनावों में खराब परिणामों के बाद से आकाश आनंद के कद में लगातार इजाफा किया जा रहा है। मालूम हो कि भाजपा के ऊपर किए गए एक चुनावी हमले के बाद आकाश आनंद का पार्टी में कद घटा दिया गया था।

लखनऊ में बसपा कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। इसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को रणनीति पर भी मंथन किया गया।

बसपा सुप्रीमो लंबे समय से उपचुनाव से दूरी बनाए हुए थी लेकिन उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर वह एक्शन में नजर आ रही हैं। सभी 10 सीटों पर बसपा ने चुनाव लड़ने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें- Mayawati: सपा ने किया था हमला, तब चुप रही कांग्रेस, गेस्टहाउस कांड को लेकर मायावती ने फिर साधा निशाना

यह भी पढ़ें- स्वाती सिंह ने राहुल गांधी पर जातिगत राजनीति और सत्ता की भूख का लगाया आरोप

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed