यूपी के शिक्षक आज काली पट्टी बांधकर करेंगे नई पेंशन योजना का विरोध, ओपीएस बहाली की मांग

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः एक अप्रैल सोमवार को प्रदेश भर के शिक्षक- कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध दर्ज कराएंगे। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू कर पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया था। अटेवा हर साल एक अप्रैल को एनपीएस का विरोध दर्ज कराकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि एनपीएस की सच्चाई सामने आने लगी है किसी को 500 किसी को 1200 तो किसी को 1800 रुपए पेंशन मिल रही है। इससे न तो उसका और न उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा है। इसीलिए एनपीएस को लेकर लोगों में आक्रोश है।

अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि नई पेंशन योजना से सरकारी कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी कर्मचारी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। यही वजह है कि कल पूरे प्रदेश का शिक्षक कर्मचारी काली पट्टी बंद करके एनपीएस के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराएगा।

500 और 1800 मिल रहा है पेंशन

अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि नई पेंशन योजना से सरकारी कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने कहा कि आज एनपीएस की सच्चाई सामने आने लगी है। स्थिति यह है कि रिटायर होने के बाद नई पेंशन व्यवस्था में कर्मचारियों को 500 रुपए तो किसी को 1800 रुपए मिल रहे है। एनपीएस की सच्चाई सामने आने लगी है। इससे न उसके परिवार का खर्च नहीं चल रहा है। यहां तक की दवाओं के खर्च इससे ज्यादा होता है। पुरानी पेंशन पूरी तरह से एक जुआ साबित हुआ है। इसमें कर्मचारियों को हर स्थिति में हार का सामना करना पड़ रहा है। एनपीएस को लेकर लोगों में आक्रोश है।

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा विरोध

वही बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षक स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि OPS को लेकर शिक्षकों का संघर्ष पुराना हैं और इसको लेकर कई स्तरों पर विरोध दर्ज कराया गया हैं। जब तक मांग नही मानी जाती, इसका विरोध दर्ज कराया जाता रहेगा।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर की प्रसिद्ध इमरती को मिला जीआई टैग, अब मक्का और मूली को पहचान दिलाने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः जानें कैसे माफिया मुख्तार अंसारी के आतंक के खिलाफ लड़ता रहा कृष्णानंद राय का परिवार, किसी कीमत पर नहीं मानी हार

यह भी पढ़ेंः क्या माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से होंगी ध्रुवीकरण की कोशिशें, बीजेपी हुई सतर्क

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन