UP Weather Today: यूपी में लखनऊ से नोएडा तक घने कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट, जानें- आपके जिले में कैसा है मौसम

लखनऊ, BNM News: UP Weather Today 15 January 2024: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। इन दिनों जबरदस्त सर्दी पड़ रही हैं, एक तरफ लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिल रही है तो वहीं शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया है। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, मेरठ, बरेली समेत तमाम इलाकों में ठंडा से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर शीतलहर के साथ पाला पड़ने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो इससे राहत नहीं। ठंड की वजह से नोएडा और लखनऊ में 16 जनवरी तक आठवी क्लास तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, इस बीच राज्य में कई स्थानों पर घने से बहुत घना कोहरा दिखाई दिया। इसके साथ ही कई जगहों पर शीत दिवस से अति शीत दिवस रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है तो वहीं पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर पाला पड़ने के भी आसार हैं। 16 जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। 18 जनवरी तक राज्य में कई जगहों पर घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

इन जगहों पर शीत दिवस का रेड अलर्ट

यूपी में आज सहारनपुर, बिजनौर, बदायूं, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर, भीमनगर, रामपुर, बदायूँ, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बागपत, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा में घना कोहरा और शीत दिवस रहने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। शीतलहर की वजह से यहां भीषण ठंड पड़ रही है।

इन जिलों में कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

इसके अलावा मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, सीतापुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगरी गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ में कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, चंदौली, फतेहरपुर, बाँदा, हमीरपुर, कानपुर नगर और जालौन में आज हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में मौसम में कोई बदलाव की उम्मीद वहीं है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन, चार दिन और रहेगा सर्दी का सितम

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed