US President Election 2024: बाइडन और ट्रंप के बीच चुनावी मुकाबले की बढ़ रही संभावना

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में इस वर्ष नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबले की संभावना बढ़ती जा रही है। रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी की दौड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे हैं। आपराधिक मुकदमों से जूझ रहे ट्रंप का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। वह जोर शोर से चुनावी अभियान में जुटे हैं। दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति बाइडन ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को बाइडन चुनावी चंदा एकत्र करने फ्लोरिडा में थे। यह रिपब्लिकन का गढ़ माना जाता है।

निक्की बोलीं, ट्रंप के समर्थन में नहीं छोड़ेंगी मैदान, अभी 48 राज्यों में चुनाव

सोमवार को भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने दक्षिण कैरोलिना में राष्ट्रपति बाइडन के पक्ष में अभियान चलाया। यह रिपब्लिकन प्रत्याशी की दौड़ में शामिल भारतवंशी हेली निक्की गृह राज्य है। यहां आगामी तीन फरवरी को डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राथमिक चुनाव होना है जबकि रिपब्लिकन का प्राथमिक चुनाव 24 फरवरी को तय है। खन्ना ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी में बाइडन का रास्ता साफ है क्योंकि वह अकेले दावेदार हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप और हेली निक्की के बीच प्रतिद्वंद्विता है। ट्रंप की अपील के बावजूद निक्की हेली मैदान में डटी हैं। निक्की ने कहा है वह मुकाबले से हटने वाली नहीं है। कहा, प्रत्याशी बनने के लिए अभी 48 राज्यों में प्राथमिक चुनाव होने हैं। केवल दो राज्यों में हुए चुनाव के आधार पर ट्रंप को आगे बताना ठीक नहीं।

बाइडन को 9.7 करोड़ डालर चंदा एकत्र करने में सफलता मिली

बाइडन के चुनाव अभियान संयोजकों ने चंदा एकत्र करने को ज्यूपिटर में कार्यक्रम का आयोजन किया, जो ट्रंप के मार-ए-लागो रिसार्ट से कुछ ही दूरी पर है। इसके अलावा मियामी में भी कार्यक्रम रखा गया। डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार बाइडन के अभियान के जरिये पिछले साल के अंतिम तीन महीनों में 9.7 करोड़ डालर चंदा एकत्र करने में सफलता मिली।

You may have missed