अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली पीएम पर बोला सीधा हमला, कहा- इजरायल को नुकसान पहुंचा रहे नेतन्याहू

विल्मिंग्टन, एजेंसी : इजरायली सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद जताने के बाद रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर सीधा हमला बोला। कहा, नेतन्याहू अपने कार्यों से इजरायल की सहायता करने की जगह उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये कार्य वह गाजा में युद्ध के दौरान कर रहे हैं। इसके बावजूद अमेरिका इजरायल का समर्थन जारी रखेगा। सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले पर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
निर्दोष लोगों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था
बाइडन ने कहा, नेतन्याहू को गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन निर्दोष लोगों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था। विदित हो कि गाजा में आमजनों के मरने की बढ़ती संख्या पर बाइडन कई बार चिंता जता चुके हैं और आगाह कर चुके हैं कि वहां पर अगर निर्दोष लोगों की सुरक्षा नहीं हुई तो इजरायल अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो देगा। एक न्यूज चैनल के साथ ताजा इंटरव्यू में बाइडन ने नेतन्याहू को लेकर अपनी तल्खी छिपाई नहीं बल्कि साफ कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री इजरायल का नुकसान कर रहे हैं। बाइडन का यह बयान तब आया है जब पांच महीने के युद्ध में गाजा में मरने वालों की संख्या 31 हजार को पार कर गई है। बाइडन ने कहा, इजरायली सेना रफाह शहर पर हमले की तैयारी कर रही है जहां पर करीब 14 लाख बेघर हुए लोग शरण लिए हुए हैं। अगर वहां पर जमीनी सैन्य कार्रवाई होती है तो बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों का मरना तय है। यह इजरायल के लिए रेडलाइन है, जिसका उसे ध्यान रखना चाहिए। लेकिन इजरायल की सुरक्षा की स्थिति अभी भी खतरे में है, इसलिए अमेरिका उसका साथ नहीं छोड़ेगा।
नेतन्याहू ने बाइडन के बयान को किया खारिज
उधर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान को खारिज कर दिया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अगर बाइडन के कहने का मतलब यह है कि मैं बहुसंख्यकों और बहुसंख्यक इस्राइलियों की इच्छा के खिलाफ निजी नीतियां अपना रहा हूं तो या फिर इस्राइल के हितों को नुकसान पहुंचा रहा हूं तो वे दोनों मामलों में गलत हैं। नेतन्याहू ने साक्षात्कार में कहा कि मेरी नीतियों को इस्राइलियों का भारी समर्थन प्राप्त है। हमास के आतंकियों को खत्म करने की हमारी कार्रवाई का इस्राइली समर्थन कर रहे हैं। इस्राइली कहते हैं कि एक बार जब हम हमास को नष्ट कर देंगे तो हमारा आखिरी काम होगा गाजा का प्रभारी फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपना, जो अपने बच्चों को आतंकवाद के प्रति शिक्षित करता है। नेतन्याहू ने वैश्विक देशों की निंदा की, जो हमास का समर्थन कर रहे हैं।
राहत सामग्री लेकर अमेरिकी जहाज रवाना
अमेरिकी सेना ने रविवार को गाजा के लिए राहत सामग्री से भरा जहाज रवाना कर दिया। इस जहाज में समुद्र के किनारे पर अस्थायी तट बनाने वाले उपकरण भी भेजे गए हैं जिससे भूमध्य सागर में गाजा की जमीन पर तट बनाया जा सके और राहत सामग्री उतारी जा सके। अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति जो बाइडन की गाजा को समुद्र के रास्ते राहत सामग्री भेजने की घोषणा के 36 घंटे के भीतर जहाज रवाना कर दिया है। इससे पहले अमेरिका ने विमानों से गाजा में राहत सामग्री गिराई थी। इससे पहले यूरोपीय संघ भी राहत सामग्री से भरा जहाज गाजा के लिए रवाना कर चुका है। विदित हो कि इजरायली हमलों के कारण गाजा में राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है जिससे वहां पर लाखों लोगों के भुखमरी का शिकार होने का खतरा पैदा हो गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन