US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना में निक्की हेली को पीछे छोड़ जीत हासिल की
कोलंबिया, एजेंसी : डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए शनिवार को साउथ कैरोलिना में निक्की हेली को आसानी से हरा दिया। ट्रंप इससे पहले आयोवा, न्यू हैम्पशायर और नेवादा के प्राइमरी चुनाव भी जीत चुके हैं लेकिन साउथ कैरोलिना की जीत विशेष महत्व रखती है, क्योंकि हेली दो बार यहां की गवर्नर रह चुकी हैं। ट्रंप ने कोलंबिया में अपने विजय भाषण में कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को कभी इतना एकजुट नहीं देखा। इस दौरान हेली का उल्लेख नहीं किया। वहीं, निक्की हेली ने कहा है कि वह रेस से नहीं हटेंगी। उन्होंने पांच मार्च को सुपर ट्यूजडे (महामंगलवार) को होने वाले चुनाव में ट्रंप का मजबूती से मुकाबला करने का संकल्प लिया। इस दिन देशभर के 21 राज्यों में रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव होंगे।
मैं यह लड़ाई नहीं छोड़ रही हूं
एक उम्मीदवार को पार्टी का नामांकन हासिल करने के लिए 1,215 डेलीगेट (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले रिपब्लिकन सदस्य) की आवश्यकता होती है। अब तक हेली ने 17 और ट्रंप ने 92 डेलीगेट का समर्थन हासिल किया है। साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने कहा कि मैं अपने वचन की पक्की महिला हूं। उन्होंने कहा कि जब अधिकांश अमेरिकी ट्रंप और जो बाइडन को अस्वीकार करते हैं तो मैं यह लड़ाई नहीं छोड़ रही हूं। हेली ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि ट्रंप चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ जीत हासिल कर सकते हैं। अगले 10 दिनों में अन्य राज्यों की जनता आगे आएगी। उन्हें वास्तविक विकल्प का अधिकार है। उन्हें वह विकल्प देना मेरा कर्तव्य है।
इसे भी पढ़ें: US President Election 2024: निक्की हेली ने ट्रंप और बाइडन को कहा ‘खड़ूस बुड्ढे’
इसे भी पढ़ें: US President Election 2024: बाइडन और ट्रंप के बीच चुनावी मुकाबले की बढ़ रही संभावना
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन