Uttar Pradesh: अगले 4 दिनों के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः कई जिलों में अगले 4 दिन हीट वेव का अलर्ट जारी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी फिलहाल अभी गर्मी कम होने की कोई उम्मीद नहीं
बांदा, चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर के लिए चेतावनी।

यूपी में 4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने 12 से 15 जून तक लू का रेड अलर्ट जारी किया है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गर्म हवाएं चलेंगी। पारा 48 डिग्री और हीट इंडेक्स 52 के पार जा सकता है।

आज भी 60 जिलों में लू का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिन तक तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की जाएगी। मंगलवार की बात करें तो प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला रहा, यहां अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

8 जिलो में रेड अलर्ट जारी

  • बाँदा
  • प्रयागराज
  • झांसी
  • चित्रकुट
  • फ़तेहपुर
  • Lalitpur
  • कौशांबी
  • महोबा

13 जून को 18 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी

  • प्रतापगढ़|
  • बागपत
  • अलीगढ
  • गाजियाबाद
  • वाराणसी
  • भदोही
  • जौनपुर
  • हापुड़
  • मैनपुरी
  • कानपुर
  • इटावा
  • गौतमबुद्ध नगर
  • कानपुर देहात
  • औरैया
  • बुलंशहर
  • कानपुर नगर
  • फिरोजाबाद
  • आगरा

13 जून को 44 जिलों में लू का येलो अलर्ट

  • बांदा
  • चित्रकुट
  • कौशांबी
  • फतेहपुर
  • हापुड़
  • फर्रुखाबाद
  • कन्नौज
  • कानपुर देहात
  • कानपुर नगर
  • उन्नाव
  • लखनऊ
  • बाराबंकी
  • रायबरेली
  • अमेठी
  • शाहजहांपुर
  • शामली
  • मुजफ्फरनगर
  • बागपत
  • मेरठ
  • गाजियाबाद
  • हरदोई
  • नोएडा
  • बुलंदशहर
  • हथरस
  • कासगंज
  • एटा
  • फिरोजाबाद
  • इटावा 
  • औरैया 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed