Jaunpur News: जौनपुर में नहर में पानी की समस्या, समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर,बीएनएम न्यूजः जौनपुर में नहर में पानी की समस्या को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए शारदा सहायक-39 खंड पर तैनात एसडीओ के स्थानांतरण और उपजिलाधिकारी मछलीशहर की निगरानी में पानी छोड़ने की मांग की।

आमरण अनशन और अधिकारियों के निर्देश पर नहर में छोड़ा गया पानी

जज सिंह अन्ना ने बताया कि 25 जुलाई को आमरण अनशन करने और जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के सख्त निर्देश पर शारदा सहायक खंड 39 नहर विभाग के अधिकारियों ने नहर में पानी छोड़ा, जो कराही में तेल के समान था और मीरगंज क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचा। जनरेटर से भी पानी खींचने पर नहर में पानी सूख जा रहा है। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही, अनदेखी, और गैर जिम्मेदाराना रवैये की आलोचना की।

उन्होंने यह भी बताया कि मड़ियाहूं और बाबतपुर नहर में तेजी से पानी आ रहा है, जबकि मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। पिछले साल भी शारदा सहायक खंड 39 नहर और मछलीशहर रजवाहा में पानी नहीं आया था।

लापरवाह अधिकारी पर उठाए सवाल, स्थानांतरण की मांग

जज सिंह अन्ना ने यह सवाल उठाया कि एक ही जिले में एक नहर में पानी नहीं आ रहा है, जबकि दूसरी नहर में पर्याप्त पानी सप्लाई हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शारदा सहायक खंड 39 नहर में एक लापरवाह अधिकारी हैं, जो कभी कार्य क्षेत्र पर नहीं जाते। उन्होंने एसडीओ के 8 वर्षों से एक ही पद पर ड्यूटी करने के कारण किसानों की नाराजगी का हवाला देते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में बरगुदर पुल के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed