सुल्‍तानपुर डकैती कांड: मंगेश यादव के बाद अब जौनपुर के अजय यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

सुल्तानपुर, बीएनएम न्यूजः यूपी के बहुचर्चित सुल्‍तानपुर जूलरी शॉप डकैती कांड में शामिल एक और अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सुल्‍तानपुर पुलिस ने एनकांउटर के दौरान बदमाश अजय यादव उर्फ डीएम को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। अजय यादव के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। उसके पास से 4 किलो चांदी बरामद हुई है।

उसे जिला अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इससे पहले इस डकैती में शामिल रहे एक लाख के इनामी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था।

गत 28 अगस्‍त को सुल्‍तानपुर के ठठेरी बाजार में मौजूद आभूषण की दुकान में डाका डाला गया था। पुलिस इस मामले में पांच बदमाशों को अरेस्‍ट कर चुकी है। इनके नाम अरविंद यादव, विवेक सिंह, अजय यादव, दुर्गेश सिंह और विनय शुक्‍ला है। इसके अलावा छठे बदमाश मंगेश यादव को एनकाउंटर में मारा जा चुका है। इनके पास से लूटा गया 2 किलो 700 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हो चुके हैं।

जानें- कौन है अजय यादव

अजय यादव पर 1 लाख का इनाम था और वह डकैती कांड के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए अजय यादव (डीएम) पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें छिनैती, चोरी, डकैती के केस शामिल हैं। तीन केस जौनपुर में और एक-एक प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर में दर्ज है। अजय मूल रूप से थाना सिंगरामऊ (जौनपुर) का रहने वाला है।

मंगेश यादव एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच

आपको बता दें कि एक लाख के इनामी जौनपुर के मंगेश यादव के एनकाउंटर मामले में डीएम कृतिका ज्योत्सना ने जांच के आदेश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला ने बताया कि लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह को जांच सौंपी गई है और 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

मंगेश के परिजनों से मिले थे अखिलेश

कुछ दिन पहले मंगेश यादव के परिवारीजनों से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुलाकात की। परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घर से उठाकर फर्जी एनकाउंटर किया। अखिलेश ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। अखिलेश ने कहा कि इस प्रकरण की गहन जांच और सख्त कार्रवाई ही कानून-व्यवस्था में जनता के खोए हुए विश्वास को वापस ला सकती है। भाजपा ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया है।

कब किसका हुआ एनकाउंटर

डकैती कांड के बाद दो सितंबर की देर रात पुलिस ने कोतवाली नगर के गोड़वा क्षेत्र में एनकाउंटर में सचिन सिंह, त्रिभुवन व पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा था। पुलिस ने दावा किया इनके पास से डकैती की पंद्रह किलो चांदी, लगभग अड़तीस हजार रुपए और असलहे बरामद हुए। तीन सितंबर की सुबह व्यापारी भरतजी सोनी को बरामद माल के मिलान के लिए कोतवाली नगर बुलाया गया, जहां उन्होंने अपनी मुहर की बात कही। व्यापारी ने कहा कि उसका कुल एक करोड़ पैंतीस लाख का माल डकैती में गया है।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दो को मारी गोली, दुकान पर बैठे थे तब हुआ हमला; हालत गंभीर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed