Uttarakhand Nurse News: उत्तराखंड में कोलकाता जैसा कांड, नर्स से रेप, लूट और हत्या; पकड़ा गया कातिल

उधम सिंह नगर, बीएनएम न्यूजः Uttarakhand Nurse News उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से कोलकाता जैसी वारदात सामने आई है। जहां एक नर्स से दुष्कर्म और लूटपाट के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहां एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली 33 साल की महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई।
नौ दिन बाद पुलिस को उसका शव झाड़ियों में मिला। पुलिस ने राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, गदरपुर के इस्लामनगर की रहने वाली पीड़िता नैनीताल के एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी.
वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ बिलासपुर कॉलोनी में रहती थी। नर्स 30 जुलाई को यूपी में रामपुर अपने घर जाते समय अचानक से गायब हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 31 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसओजी) को भी इस मामले में लगाया गया. एसओजी ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को जांच में पता चला कि घटना के दिन मृतका टेंपो में बैठकर घर के लिए रवाना हुई थी। आठ अगस्त को झाड़ियों से उसका शव मिला।
रेप के बाद हत्या
पुलिस ने बताया- आरोपी पीड़िता को पहले झाड़ियों में ले गया, जहां रेप के बाद उसकी हत्या कर दी। फिर उसके गहने और पर्स में रखे पैसे लूटने के बाद भाग गया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रुद्रपुर के इंद्रा चौक से टेंपो में सवार पीड़िता के अंतिम ज्ञात ठिकाने का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। चोरी हुए मोबाइल फोन से पुलिस को धर्मेंद्र के ठिकाने का पता चला।
सिर्फ लूट का था इरादा, लेकिन नियत फिसली
धर्मेंद्र ने बताया कि उसने नर्स पर तब हमला किया जब वह काशीपुर रोड स्थित बसुंधरा अपार्टमेंट के अंदर जा रहा था। पहले उसका इरादा सिर्फ लूटपाट का था, लेकिन जैसे ही उसने खाली जगह देखी तो उसकी नियत फिलस गई। वह मृतका को वहां ले गया और रेप के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
इसके बाद पर्स में तीन हजार रुपए और गहने लेकर मौके से भाग गया। मोबाइल के जरिए पुलिस हत्यारे तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फोन के EMI नंबर से पुलिस आरोपी तक पहुंची
महिला का मोबाइल लूटने के बाद उसके साथ रेप किया फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। बरेली जाकर उसके फोन में अपना सिम डाला और इस्तेमाल करने लगा। जब उसे पुलिस की भनक लगी तो वह जोधपुर फरार हो गया। इस मामले पर एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी धर्मेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महिला चिकित्सक से दरिंदगी मामले में बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन