Dolly Chaiwala: बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल, पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना… जानें- कौन है डॉली चायवाला

मुंबई, BNM News: बिल गेट्स के साथ एक वीडियो में नजर आ रहे डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। डॉली ने बिल गेट्स के साथ के अपने अनुभव के बारे में मीडिया से बात की। डॉली ने बताया कि यह तीन दिन पहले शूट किया गया था। उनकी टीम ने मुझसे संपर्क किया था और प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद लेकर गए थे। इससे पहले, मुझे बिल गेट्स (Bill  Gates)के बारे में नहीं पता था और बस इतना ही पता चला था कि वह कितने अमीर हैं, एक दिन के बाद वीडियो वायरल हो गया। मैं बहुत खुश हूं।

मुझे बिल गेट्स की टीम ने बुलाया था: डॉली

डॉली चाय वाला ने बताया कि कैसे उन्हें शूट के लिए संपर्क किया गया और शूटिंग हुई। डॉली ने कहा कि मुझे उनकी टीम ने बुलाया था। मुझे कहा गया कि आपका जो चाय का है वह वहां दिखाना है। मैं हैदराबाद गया, वहां होटल में रुका। अच्छी सर्विस दी गई। पहले दिन आधा वीडियो शूट किया और आधा दूसरे दिन शूट किया गया।

यह भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण के घर भी गूंजेगी किलकारी, सोशल मीडिया पर दी प्रेग्नेंसी की जानकारी, जानिए कब होगी डिलीवरी

बिल गेट्स ने की दिल खोलकर तारीफ

हैदराबाद से नागपुर लौटे चायवाले डॉली ने अपनी टपरी के बाहर मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि बिल गेट्स ने चाय के स्वाद की दिल खोलकर तारीफ की। विदेश मेहमान ने कहा, वाह! डॉली की चाय… डॉली ने बताया कि साउथ इंडियन फिल्में देखकर उन्होंने अपना लुक बदला और चाय बनाते वक्त अलग अलग स्टाइल आजमाने लगा। उदाहरण के लिए पतीले में दूर से दूध गिराना और बनी हुई चाय को गिलास में कुछ अलग अंदाज में भरना इत्यादि।

PM मोदी को चाय पिलाना चाहता हूं

बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली का आत्मविश्वास कुछ इस कदर बढ़ा कि अब वह खुद को नागपुर का बड़ा चायवाला मानने लगे हैं। डॉली का अब सपना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथ से बनी चाय पिलाएं। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए। इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए देखा जा सकता है। वो दूध को काफी दूरी से चाय बनाने के भगौने में डालते हैं।

कौन है डाली चायवाला

महाराष्ट्र के नागपुर में डॉली चायवाले की अलग पहचान है। यह शख्स 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर बीते 16 साल से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहा है। जो भी डॉली के टी स्टॉल पर चाय पीने आता है उनके अंदाज और स्वाद दोनों का मुरीद हो जाता है। डॉली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत की स्टाइल में देते हैं। इतना ही नहीं डॉली ग्राहकों का वेलकम भी अनूठे अंदाज में करता है कि जिसकी वजह से हर कोई इनका दीवाना हो जाता है। खुद बिल गेट्स भी डॉली के अंदाज पर फिदा हो गए। अपनी इस छोटी-सी चाय की टपरी से डॉली डायवाला अच्छी-खासी कमाई कर लेता है। कई सेलिब्रिटीज डॉली के अंदाज और स्वाद से प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला के काफी चर्चे रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति बैठक, देर रात तक हुआ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed