विद्यासागर महाराज का ब्रह्मलीन होना समाज के लिए अपूरणीय क्षति : CM योगी
लखनऊ, BNM News। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैन पंथ के आध्यात्मिक गुरु आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”जैन पंथ के पूज्य संत, आध्यात्मिक गुरु, आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत एवं संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। कोटि-कोटि नमन।
बता दें कि जैन समाज में ‘वर्तमान के वर्धमान’ कहे जाने वाले संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने 3 दिन के उपवास के बाद छत्तीसगढ़ के डोगरपुर में समाधि ली और शनिवार रात उन्होंने अपनी देह त्याग दी। इससे पहले उन्होंने अखंड मौन धारण कर लिया था। उनके ब्रह्मलीन होने का समाचार सुनते ही जैन समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
कुछ महीने पूर्व विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरगढ़ पहुंचकर जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज से मुलाकात की थी, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक में हुआ था जन्म
माता-पिता ने भी ली दिक्षा
राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी हुए भावुक
आधे दिन का राजकीय शोक घोषित
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन