रेलवे से इस्तीफा मंजूर कराए बिना ही कांग्रेस में शामिल हो गए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, रिपोर्ट में दावा

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट।

नरेन्द्र सहारण,नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : Haryana News: Bajrang Punia Vinesh Phogat Resignation: पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने से कुछ घंटे पहले उत्तर रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे ने अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब तक इस्तीफा स्वीकार नहीं होता, विनेश और पूनिया न तो किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और न ही चुनावी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। चुनाव आयोग के अनुसार सरकारी पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए पहले अपने पद से इस्तीफा देना होता है। संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेनी होती है। इसके बिना रिटर्निंग अधिकारी किसी भी उम्मीदवार का आवेदन तक स्वीकार नहीं करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विनेश चुनाव लड़ पाएंगी या नहीं। मामला रेस्लर के लिए मुसीबत बन गया है।

रेलवे का जताया आभार

विनेश फोगट ने रेलवे के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) खेल के पद से इस्तीफा देने के बाद लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण समय रहा है। इस जीवन के मोड़ पर मैंने रेलवे सेवा से अलग होने का निर्णय लिया और अपना इस्तीफा भारतीय रेलवे के अधिकारियों को सौंप दिया है। रेलवे द्वारा मुझे दी गई इस अवसर के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी।”

ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद से इस्तीफा दे दिया

बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेलवे के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद से इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश और पूनिया ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली, जबकि रेलवे ने उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया था। सेवा नियमों के अनुसार, इस्तीफा मंजूर किए बिना किसी पार्टी में शामिल होना या चुनाव लड़ना संभव नहीं है।

कारण बताओ नोटिस भेजा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि रेलवे अधिकारियों ने विनेश फोगट को कारण बताओ नोटिस भेजा था। हालांकि, रेलवे ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि नोटिस 4 सितंबर 2024 को जारी किया गया था, जिसमें पहलवानों के राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का जिक्र था, जो सेवा नियमों के अनुसार अनुमति नहीं है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed