Vinesh Phogat: भारत पहुंचते ही फफक पड़ी विनेश फोगाट, बोलीं- देशवासियों का धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की वतन वापसी हो गई है। वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। एयरपोर्ट से बाहर आते ही विनेश फोगाट भावुक होकर फफक कर रोने लगी।
इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक ने उन्हें लगाया। इसके बाद विनेश ओपन जीप में रवाना हो गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश ने कहा- ”पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं”।
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि, एक दिन पहले ही आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही है। सीएम नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
उनका नई दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। विनेश के स्वागत के लिए फैंस ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पर नजर आए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश को कंधे पर उठा लिया और कंधे पर उठाकर ही गाड़ी तक ले गए। इस दौरान भी विनेश का आंसू नहीं रुके। वह गाड़ी पर बजरंग और साक्षी के साथ खड़ी हुईं और रोती रहीं।
विनेश ने जो किया, बहुत कम लोग कर सकते हैंः साक्षी
वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ‘विनेश ने देश के लिए जो किया है, वह बहुत कम लोग कर सकते हैं। उन्हें और अधिक सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए। उन्होंने पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।’ वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा- देशवासी उन्हें जबरदस्त प्यार दे रहे हैं। आप देख सकते हैं देश ने उनका किस तरह स्वागत किया गया है। दरअसल. विनेश पेरिस में पदक से चूक गई थीं।
विनेश फोगाट की मां प्रेमलता बोलीं- मेरे लिए बेटी चैंपियन
विनेश के एयरपोर्ट पर लैंड करने से कुछ ही देर पहले उनकी मां प्रेमलता ने कहा कि सभी गांव साथ हैं और सभी इंतजार में खड़े हैं। आने पर सबसे पहले खाने के लिए मिठाई देंगे और मान-सम्मान करेंगे। सोने के साथ सम्मान करेंगे। खाने के लिए मिठाई का हलवा बनाया है। मेरी बेटी (विनेश फोगाट) चैंपियन है। गोल्ड की दावेदार थीं। लेकिन अब गोल्ड से भी बड़ा मान सम्मान हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः मनु भाकर ने तय किया लक्ष्य, कहा-ओलिंपिक में देश के लिए कई और पदक जीतने हैं
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन