‘फेमस होने के बाद बदल गए विराट कोहली लेकिन रोहित…’ दिग्गज भारतीय स्पिनर के विस्फोटक बयान से मची खलबली

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Amit Mishra On Virat Kohli And Rohit Sharma: भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि सफलता और कप्तानी मिलने के बाद विराट पूरी तरह बदल गए, जबकि रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर कहा कि रोहित जैसे पहले थे वैसे ही अब हैं। 41 वर्षीय मिश्रा से जब पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों के बीच विराट कोहली के लिए सचिन तेंदुलकर या एमएस धोनी जैसा ही सम्मान है, तो उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक क्रिकेटर के रूप में मैं विराट का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे रिश्ते उनके साथ अब पहले वाले नहीं हैं। जब कोहली कप्तान बने और उसके बाद मिली सफलता में उनके रवैये में बहुत अंतर आ चुका था। मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। जब किसी आदमी के पास शोहरत और ताकत आती है तो वो सोचने लगता है कि उनके पास पहुंचने वाला अपनी किसी जरूरत से आया होगा। मैं उनमें से कभी नहीं था। मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह 14 साल के थे। लेकिन चीकू और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है। जब भी वह मुझसे मिलते हैं तो काफी सम्मान देते हैं, लेकिन अब वह पहले जैसा नहीं रहे।

रोहित के व्यवहार में किसी तरह का बदलाव नहीं आया

वहीं रोहित के बारे में इस स्पिनर ने कहा कि मैं वर्षों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं। फिर भी जब मैं आइपीएल या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान रोहित से मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करते हैं। मुझे यह सोचने की जरूरत नहीं है कि वह क्या सोचेंगे। हम हर किसी के साथ मजाक करते हैं। वह शीर्ष पर हैं, लेकिन हमने अभी भी वह तालमेल बनाए रखा है। वह कप्तान है, उसने विश्व कप और पांच आइपीएल खिताब जीता है, लेकिन उनके व्यवहार में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। 2008 में पदार्पण करने वाले मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट खेले, जिनमें से नौ कोहली की कप्तानी में आए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी विराट की कप्तानी में ही खेला था। इस दौरान मिश्रा ने 33 विकेट लिए, लेकिन लेग स्पिनर को इस बात का मलाल है कि समय के साथ कोहली के साथ उनके रिश्ते में इस हद तक गिरावट आई कि उनके बीच बातचीत लगभग बंद हो गई।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed