Jaunpur News: बरसठी में विवेक यादव हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

vivek singh murder case

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित विवेक यादव हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित यादव उर्फ गुड्डू यादव को रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।

बता दें कि 6 अक्टूबर की रात विवेक यादव का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या की गई थी। हत्यारों ने उसका शव भदोही जनपद के सुरियावां स्थित ठकुराइन तारा तालाब की झाड़ियों में फेंक दिया था, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।

इस घटना के बाद 10 अक्टूबर को ग्रामीणों ने शव को निगोह बाजार में रखकर चक्का जाम कर दिया था। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

आरोपी रोहित यादव की मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नवागत थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी रोहित यादव की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ग्रामीणों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed