Weather Today: चेन्नई में हो रही भारी बारिश, दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में भी वर्षा की संभावना, जानें- आपके क्षेत्र में आज कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली, BNM News: देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली (Weather Update delhi ncr)समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम इन दिनों बदला हुआ है। कई राज्यों में ठंडी हवाएं और हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (IMD) आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखी जा रही है। वहीं दक्षिण भारत की बात करें तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। चेन्नई में भारी बारिश(Chennai Rains) के जगह-जगह जलजमाव हो गया है। रास्ते में पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है। तमिलनाडु में चक्रवात और भारी बारिश का अलर्ट, एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज यानी 30 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है। अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी यहां पर तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहर उड़ सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की और मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। आंतरिक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।

क्यों बदला है मौसम (Why has the weather changed))

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पंजाब से हरियाणा होते हुए दिल्ली तक समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊपर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में बना हुआ है। श्रीलंका और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण अंडमान और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र, बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक गहरी निम्म् दबाव में तब्दील हो गया है। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और 30 नवंबर के आसपास एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। 29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच दक्षिणपूर्व अरब सागर से केरल होते हुए उत्तरी महाराष्ट्र तक एक ट्रफ निचले स्तर पर चल रही पूर्वी हवाओं में विकसित होगी।

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम (Delhi NCR Weather Today)

राजधानी में इस समय वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance)का असर देखने को मिल रहा है। नवंबर में रिकार्ड बारिश के बाद आज एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। दिन के समय बादल छाए रहेंगे। इसकी वजह से ठंड का अहसास अधिक होगा।  मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है। एक से 5 दिसंबर के बीच मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह सकता है। कोहरा हल्का रहेगा। पंजाब हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है। हल्के से बादल दिल्ली एनसीआर में आ सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है। एक दिसंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा और दिन में हल्की धूप खिलेगी। सुबह के तापमान में थोड़ी कमी आएगी।

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल, इन जिलों में होगी बारिश (UP Weather Update Today )

उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बरसात ने पारा गिरा दिया। तड़के शुरू हुई बारिश आधे घंटे से ज्यादा समय तक जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला चलता रहने वाला है। अगले महीने की 2 तारीख तक प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 30 नवंबर को प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी तरह पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। ऐसे ही 1 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed