Weather Update: उत्तर भारत में आज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कुछ जगहों पर ओले भी पड़ेंगे
नई दिल्ली, BNM News: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। रेड अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हुई। पंजाब और उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में भी बारिश हुई और गरज के साथ ओले पड़े। इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चली और कहीं-कहीं आसमान में बादल छाए रहे। अभी दो दिन ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है, खासकर मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में कहीं बारिश, तो कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में अभी दो कम दबाव का क्षेत्र बना है। अरब सागर से नमी लेकर पछुआ हवाएं भी चल रही हैं। इन दोनों के प्रभाव से ही पहाड़ी प्रदेशों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली है। इसके प्रभाव से अगले दो दिन कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर हिमपात भी होगा। कुछ इलाकों में बिजली गिर सकती है और कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबादी भी होने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव इसके बाद भी तीन दिन तक बना रहेगा, लेकिन उसकी तीव्रता कम होगी।

वहीं स्काईमेट के अनुसार बारिश की संभावना बनी हुई है। 22 फरवरी तक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। 20 फरवरी को भी बारिश देर रात या सुबह के समय होगी। 21 व 22 फरवरी को हल्की बारिश रहेगी। साथ ही बिजली चमकने, तेज हवाओं और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी है। पहाड़ों पर सक्रीय वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तरी पंजाब और आसपास के क्षेत्र में सिस्टम बन रहा है। इससे एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा विकसित हो रही है और दिल्ली के करीब पहुंच रही है। लगातार बादलों, हवाओं में बदलाव और छिटपुट बारिश की वजह से तापमान में उतार चढ़ाव आएगा। दिन के तापमान में गिरावट आएगी। वहीं दो से तीन दिन बाद न्यूनतम तापमान में भी कमी आ जाएगी। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ठंडी हवा न्यूनतम तापमान को 8 डिग्री तक पहुंचा देंगी।
दिल्ली में हुई बारिश
दिल्ली में सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद दोबारा से ठंड बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अब 20 फरवरी को एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी की ही संभावना है। जम्म-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल में कई जगहों पर यही हाल है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
(वीडियो निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास इंद्रप्रस्थ रोड से ली देर रात 2:35 बजे ली गई है) pic.twitter.com/jCMDvh1ovz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
