Weather Update: कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, रेल और हवाई सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित, जानें कहां, कैसे हैं हालात

नई दिल्ली, BNM News: Weather Update Today: उत्तर भारत में कोहरे का सितम जारी है। घने कोहरे का असर जमीन से लेकर आसमान तक देखने को मिल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ से लेकर दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्यप्रदेश में घने से अधिक घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक के साथ ही रेल और हवाई सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।

कोहरे को लेकर मौसम विभाग की एडवाइजरी

हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में हवा चलने की वजह से बुधवार के मुकाबले धुंध कम है। कई जगह सुबह बिल्कुल भी धुंध नहीं दिखी। मौसम विभाग की तरफ से कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम विभाग ने वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके अलावा वाहन चालकों को फॉग लाइट जलाकर चलने को कहा गया है। इसके अलावा यात्रा पर निकलने वाले लोगों को एयरलाइन, रेलवे और ट्रांसपोर्ट विभाग का शेड्यूल चेक करने के बाद ही घर से निकलने को कहा गया है।

घने कोहरे की वजह से उड़ानों पर भी असर

घने कोहरे की वजह से उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है। दिल्ली हवाईअड्डा एफआईडीएस के मुताबिक, दिल्ली हवाईअड्डे पर (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान करने वाली लगभग 134 उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इससे पहले, कोहरे के कारण मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक करीब 30 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हुईं। इस दौरान पालम एयरपोर्ट पर 50 मीटर और सफदरजंग एयरपोर्ट पर 125 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई। स्थिति दोपहर 12 बजे के बाद सामान्य हुई। घने कोहरे के कारण 11 विमानों को जयपुर और एक विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया। दृश्यता में सुधार के बाद दोपहर 12 बजे तक सभी विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ समेत यूपी के 50 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, हादसों में 13 लोगों की मौत

देरी से चल रही ट्रेनें

वही भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली क्षेत्र में 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सुबह ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई। राजधानी व वंदे भारत जैसी ट्रेनें घंटों की देरी से या तो रवाना हुईं या देरी से दिल्ली पहुंचीं। 50 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Image

जानें- कहां-कितनी विजिबिलिटी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में विजिबिलिटी 0 से 25 मीटर तक रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह 0530 पंजाब के पटियाला में विजिबिलिटी 25 मीटर तक है। वहीं, हरियाणा के अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली के पालम में भी विजिबिलिटी 25 मीटर तक दर्ज की गई। हालांकि, राजधानी के सफदरजंग के साथ ही उत्तर पश्चिमी राजस्थान में गंगानगर और चूरू विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। यूपी के लखनऊ, बरेली, वाराणसी में विजिबिलिटी 25 मीटर, झांसी और बहराइच में 50 मीटर दर्ज की गई। उत्तर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विजिबिलिटी 25 मीटर तो सतना में 50 मीटर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत में कोहरे की मोटी चादर बिछी, दिल्ली में यलो तो पंजाब में रेड अलर्ट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed