Weather Update: पंजाब-हरियाणा से लेकर बिहार तक तीन दिन कोहरे का यलो अलर्ट, यूपी में बारिश की संभावना

weather update 30 january 2024

उत्तर भारत समेत यूपी में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार

नई दिल्ली, BNM News: उत्तर भारत में भीषण सर्दी और कोहरे के बीच सूरज की आंख मिचौली चल रही है। एक दिन चटक धूप खिल रही है तो उसके अगले दिन कोहरा कहर बरपा रहा है। लगभग एक हफ्ते से यह देखने को मिल रहा है। रविवार को दिन में धुंध और कोहरे के बाद सोमवार को चटक धूप खिली। इससे बर्फीली ठंड से कुछ राहत तो मिली, लेकिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर इलाकों में गलन भरी ठंड महसूस की गई। न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है और 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक अगले तीन दिनों तक कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के आसपास के मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश की भी संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा ही कोहरा

दिल्ली एनसीआर में कोहरे के अलावा ठंड और प्रदूषण का कहर जारी है। जहां दिल्ली समेत पूरा एनसीआर मंगलवार सुबह कोहरे की मोटी परत से ढका नजर आया। वहीं जमीन से लेकर आसमान तक कोहरे की वजह से रफ्तार थम गई। ट्रेनों से लेकर गाड़ियों और उड़ानों पर इसका असर दिख रहा है। बुधवार को दिल्ली में बारिश होने के आसार है। बारिश के बाद दिन के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। साथ ही मौसम साफ हो सकता है। यात्री खराब मौसम की वजह से परेशान हैं। हवा की गति बढ़ने व दिशा बदलने से हवा में आंशिक सुधार हुआ है। हालांकि, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। तीन इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को कोहरा बना रहेगा। वहीं, बुधवार को धूप निकलेगी। इसके बाद एक और दो फरवरी को बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है। इसके बाद फिर से कोहरा घिरना शुरू हो जाएगा।

भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली आने और जाने वाली 19 ट्रेनें खराब मौसम और कोहरे की वजह से देरी से चल और पहुंच रही हैं। दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। बीते सोमवार को दक्षिण-पूर्व दिशाओं से चली हवा व दिन में खिली धूप से पारा बढ़ गया। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यूपी में ठंड के बीच बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जनवरी से 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में बारिश हो सकती है। जिसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम में भी देखने को मिलेगा। यूपी और बिहार को अगले दो दिनों में घने कोहरे से राहत मिलने के आसार जताए गए हैं। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में काफी ठंड पड़ रही है। इसके अलावा यूपी के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। आईएमडी के मुताबिक, 27 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ा है। फरवरी के पहले हफ्ते तक पर्वतीय क्षेत्रों में रहने का अनुमान है। ये शक्तिशाली विक्षोभ मध्यम बर्फबारी के साथ-साथ कुछ भारी बारिश और बर्फबारी भी करा सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है, इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया गया है।

पंजाब-हरियाणा में सामान्य के करीब पारा

पिछले कुछ समय से सर्दी का सितम झेल रहे पंजाब और हरियाणा में भी पारा सामान्य के करीब पहुंच गया है। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा में भिवानी में सबसे कम 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। राज्य के अन्य हिस्सों जैसे सिरसा, करनाल, हिसार और अंबाला में 8-10 डिग्री के बीच तापमान रहा। वहीं, पंजाब में लुधियाना में 7.2 डिग्री तापमान रहा। अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट और गुरदासपुर में 8-10.2 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया। बठिंडा में रविवार की रात 6.6 डिग्री पर पारा रहा।

कश्मीर घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर

कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में रविवार से बर्फबारी जारी है और सोमवार को कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और सिंथम टॉप जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी हुई। गुरेज के स्की-रिसॉर्ट के साथ ही उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में ऊंची चोटियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला और द्रास में भी बर्फबारी हुई है।

दो साल बाद सबसे ज्यादा शीत दिवस

इस साल जनवरी माह में कुल पांच शीत दिवस रहे जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2022 की जनवरी में सात शीत दिवस रहे। वहीं, शीतलहर की बात करें तो इस साल अब तक पांच दिन शीत लहर चली है।

यह भी पढ़ेंः शीतलहर से कांपा दिल्ली-एनसीआर, खराब मौसम से उड़ानों और ट्रेनों पर असर

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed