बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर में लगी मामूली चोट, जानें क्या थी वजह

कोलकाता, BNM News। पूर्वी बर्द्धमान जिले में एक प्रशासनिक बैठक से लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगने से उनके माथे पर हल्की चोट लग गई। बुधवार को पूर्वी बर्द्धमान के गोदार मैदान में ममता ने प्रशासनिक बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कोलकाता लौटने के लिए कार में बैठ गईं। सभा स्थल से जीटी रोड पर चढ़ते समय रास्ते में चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। उस झटके में मुख्यमंत्री के माथे पर चोट लग गई। हालांकि, ममता बिना गाड़ी रोके सीधे कोलकाता के लिए रवाना हो गईं। कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक गाड़ी अचानक मेरी कार के सामने आ गई। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। मैं हैंड ब्रेक लगाने के कारण बच गई और सिर्फ सिर पर चोट लगी। पुलिस जांच करेगी।

मुख्यमंत्री ने माथे पर रूमाल बांधा था

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ने माथे पर रूमाल बांधा था। बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे ममता बनर्जी ने बैठक शुरू की। हेलीकाप्टर से वह पूर्वी बर्द्धमान पहुंची थी, लेकिन बैठक खत्म होने से पहले ही मौसम बिगड़ने लगा। कोहरे के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। उसी वक्त तय हो गया कि मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से नहीं लौटेंगी। सड़क मार्ग से कोलकाता जाएंगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि जिस कार में मुख्यमंत्री बैठी थीं, उसके ड्राइवर ने सभा स्थल से मुख्य सड़क तक जाते समय अचानक ब्रेक लगा दी। उस झटके में ममता के माथे पर हल्की चोट लग गई। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद महज कुछ मिनट गाड़ी में ही रूकने के बाद ममता सीधे कोलकाता के लिए रवाना हो गईं।

हालांकि वापस लौटने पर चिकित्सा जांच के लिए कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनके जाने की बात थीं, लेकिन वह सीधे राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचीं। इससे पहले सुबह में हावड़ा से हेलीकाप्टर से वह पूर्व बर्द्धमान पहुंची थीं, लेकिन दोपहर में बैठक खत्म होने से पहले ही मौसम बिगड़ने लगा। कोहरे के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। इसके बाद ममता ने मौसम खराब होने के चलते हेलीकाप्टर की बजाय सड़क मार्ग से कोलकाता लौटने का फैसला किया।

पिछले साल भी लगी थी चोट

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में भी ममता को चोट लगी थीं। खराब मौसम के चलते उनके हेलीकाप्टर की सिलीगुड़ी के पास सेवक हेलिपैड पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। सीएम के बाएं घुटने और कूल्हे के जोड़ में चोट लगी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

 

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed