West Bengal: बंगाल के राज्यपाल पर लगा छेड़खानी का एक और आरोप, एक ओडिशी नृत्यांगना ने की शिकायत
कोलकाता, बीएनएम न्यूज : West Bengal: बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस पर छेड़खानी का एक और आरोप लगा है। कोलकाता पुलिस की ओर से राज्य के गृह विभाग के पास एक गोपनीय जांच रिपोर्ट जमा की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह रिपोर्ट पिछले साल एक ओडिशी नृत्यांगना द्वारा राज्यपाल के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच पर आधारित है।
दिल्ली के एक होटल में की छेड़खानी
नृत्यांगना ने कहा था कि राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने पिछले साल जून में दिल्ली के एक होटल में उनके साथ छेडख़ानी की। उन्हें एक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली ले जाया गया था। वहां एक आलीशान होटल में उनके लिए कमरा बुक किया गया था। राज्यपाल के एक रिश्तेदार ने कमरा बुक करवाया था। उनके साथ पांच व छह जून को छेड़खानी की घटना हुई। उन्होंने कोलकाता लौटकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय में इसकी शिकायत की। सांविधानिक नियमों का पालन करते हुए पुलिस ने राज्यपाल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की, हालांकि शिकायत के आधार पर अपने स्तर पर मामले की जांच कर राज्य के गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपी है। इस पर राज्यपाल बोस की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मालूम हो कि राज्यपाल के विरुद्ध छेड़खानी का यह दूसरा आरोप है। गत दो मई को राजभवन की एक अस्थाई महिला कर्मचारी भी उन पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत कर चुकी है। राज्यपाल ने आरोप को मिथ्या बताते हुए हिंसा व भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनकी लड़ाई को रोकने के लिए चुनावी हथकंडा बताया था।
कैंसर पीड़ित 100 महिलाओं की आर्थिक सहायता की घोषणा
राज्यपाल बोस ने कैंसर पीड़ित 100 महिलाओं की आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है। राजभवन की ओर से कहा गया कि ‘मिशन कंपैशन के तहत यह पहल की जा रही है। आर्थिक सहायता के लिए संपर्क के लिए राजभवन की ओर से दो मेल आइडी दिए गए हैं।
Tag- West Bengal News, Dr CV Anand Bose, molestation allegation, Weat Bengal Governor, Odissi dancer complained
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन