सूटकेस में मिला था डेढ़ साल के मासूम का शव, बेटे की हत्या में मां और प्रेमी को मिली फांसी की सजा

Mother Murder Son

कोलकाता, BNM News: West Bengal News: महानगर से सटे हावड़ा जिले के कोर्ट ने गुरुवार को एक मां और उसके प्रेमी दो फांसी की सजा सुनाई है। मां ने प्रेमी के साथ मिलकर डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर दी थी। हावड़ा फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोनों को दोषी पाया। जज ने गुरुवार को दोनों दोषियों को मौत की सजा की घोषणा की। हत्या दिसंबर 2015 में हुई थी। हावड़ा जीआरपी ने फलकनामा एक्सप्रेस से बैग से एक बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था।

पति को छोड़ बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ चली गई थी हसीना

 

मालूम हो कि हसीना सुल्ताना आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित अपने ससुराल से पति को छोड़कर डेढ़ साल के बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ चली गई थी। इसके बाद वह प्रेमी भानु शाह के साथ हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में रहने लगी थी। उसका प्रेमी वहां किराये के मकान रहता था, लेकिन दोनों के बीच हसीना का बेटा जिसान रास्ते में कांटा बना हुआ था। इसलिए, अपने प्रेमी की मदद से जिसान की मां हसीना ने हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को एक ट्रैवल बैग में भर दिया, सिकंदराबाद स्टेशन गया और शव को फलकनामा एक्सप्रेस की सीट के नीचे छोड़ दिया।

घरवालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

 

इस बीच बेटी और नाती को न ढूंढ पाने पर सुल्ताना के घरवालों ने थाने में उसकी फोटो के साथ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हावड़ा स्टेशन पर जिसान का शव मिलने के बाद उस तस्वीरों के आधार पर जांच आगे बढ़ी। हावड़ा जीआरपी ने सुल्ताना और उसके प्रेमी भानू को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। मामला अब तक लंबित था। सरकारी वकील अरिंदम मुखोपाध्याय ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज ने सबूतों के आधार पर दोनों को दोषी पाया। उन्होंने दोनों को मौत की सजा सुनाई है। दोषियों के वकील फिरोज सरकार ने कहा कि वे फांसी के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed