शाहिद कपूर फिल्मों का चुनाव करते वक्त किन बातों को रखते हैं ख्याल, कैसी फिल्में नहीं करना चाहते

मुंबई, BNM News: फिल्म इंडस्ट्री में प्रसिद्धि और पैसा दोनों है। जाने-अनजाने कलाकार इन चीजों के पीछे कई बार चले ही जाते हैं। कबीर सिंह फिल्म के अभिनेता शाहिद कपूर भी काफी समय से किसी चीज का पीछा करते आ रहे हैं। लेकिन वह न ही पैसा है, न ही प्रसिद्धि। डिजिटल प्लेटफार्म पर फर्जी वेब शो से कदम रख चुके शाहिद कहते हैं कि मैं जो भी हूं, उससे मेरे निभाए पात्रों का कभी कोई लेना-देना नहीं होता है। मैं यही देखता हूं कि क्या मैं उस भूमिका को निभा सकता हूं या वैसा बन सकता हूं, जो मैं नहीं हूं। मैं ऐसी भूमिकाओं की तलाश नहीं कर रहा हूं, जो मेरी तरह ही हो।

अलग-अलग कहानियों का हिस्सा बनूं

 

उन्होंने कहा कि अगर मैं ऐसा करता हूं, तो थोड़ा अजीब सा हो जाएगा कि मुझे दुनिया को खुद को दिखाना है। मेरे लिए फिल्मों में काम करने का आइडिया यही है कि मैं अलग-अलग कहानियों का हिस्सा बनूं। ऐसी भूमिकाएं निभाऊं, जो मानव व्यवहार और समाज के विभिन्न लोगों पर आधारित हो, जिनका दिल, दिमाग मुझसे अलग चलता हो, बात करने का तरीका अलग हो।

वास्तविक जिदंगी जैसी भूमिकाएं निभाने में दिलचस्पी नहीं

उन्होंने कहा कि मेरे लिए अभिनय हमेशा से वही रहा है। मैं इन्हीं चीजों का पीछा करियर के शुरुआती दौर से करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। मैं जैसा वास्तविक जिदंगी में हूं, वैसी भूमिकाएं निभाने में मुझे खास दिलचस्पी नहीं है। न ही मैं खुद को अपने तरीके से कैमरे पर लाना चाहता हूं। मैं इसमें ज्यादा दिलचस्पी रखता हूं कि मेरे निर्देशक और लेखक मुझे क्या अलग निकलवा पा रहे हैं और एक नए ढांचे में फिट कर पा रहे हैं। शाहिद ने कहा कि मैंने हमेशा खुद पर विश्वास किया है। मैंने हमेशा सुधार, फिर खोजने और दर्शकों को आश्चर्यचकित करने की कोशिश में विश्वास किया है। मुझे लगता है कि वह सब मुझे यहां तक ​​ले आया है।

शाहिद कपूर का करियर

पिछले दो दशकों के करियर में शाहिद कपूर ने विविध किरदार निभाए हैं। अपने करियर की शुरुआत में इश्क विश्क (2003), दिल मांगे मोर (2004) और जब वी मेट (2007) जैसी फिल्मों में ‘चॉकलेट बॉय’ की रोमांटिक भूमिका से शुरुआत की। उन्होंने कमीने (2009), हैदर (2014), उड़ता पंजाब (2016) और यहां तक ​​कि कबीर सिंह (2019) जैसी चर्चित फिल्मों की ओर रुख किया ।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed