IND vs ENG:राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया, क्या है ब्लैक बैंड के पीछे का कारण

राजकोट, BNM News: India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। राजकोट टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन के रूप में बड़ा झटका लगा है। अश्विन को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। इस कड़ी में खबर सामने आ रही है कि राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस काली पट्टी के पीछे क्या राज है। चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण।

हाथ पर बंधी है काली पट्टी

राजकोट टेस्ट मैच में किसका पलड़ा भारी है, यह कहना जल्दबाजी होगा। इस मैच के पहले दिन तक ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी के साथ इस मैच को अपनी झोली में डाल लेगा, इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद ऐसा लगा कि इंग्लैंड ने भारत के पक्ष से मैच को अपने पक्ष में खींच लिया है। अब तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। आज भारतीय खिलाड़ी अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर खेलने के लिए मैदान पर उतरे हैं।

दत्ताजीराव की याद में काली पट्टी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनी। दत्ताजीराव 1951 से 1962 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके थे और उनका 13 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। 95 वर्ष की उम्र में वह भारत के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे। दत्ताजीराव पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ के पिता भी थे।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ पहले एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया हाल ही में निधन हुए भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरेगी।’ दत्ताजीराव दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे और मध्यम गति के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे। दत्ताजीराव 1959 के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के कप्तान थे।

बराबरी पर है सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अभी तक बराबरी पर चल रही है। भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम कर लिया है। सबसे पहले तो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इंग्लैंड ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए मुश्किल होने वाली है, लेकिन इसके अगले ही मैच में भारत ने भी शानदार वापसी की और विशाखापट्टनम में खेला गया टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ेंः रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट से बाहर, राजकोट टेस्ट छोड़कर घर लौटे, टीम इंडिया को बड़ा झटका

यह भी पढ़ेंः अजिंक्य रहाणे को आउट देने के 20 मिनट बाद बुलाया वापस, जानें क्या है मामला

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed