Allahabad High Court: बच्चे न होने पर पत्नी ने की खुदकुशी, हाईकोर्ट ने पति के पौरुष की जांच का दिया आदेश; जानें पूरा मामला

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः High Court ordered a test of the husband’s virility: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि बच्चे को जन्म न दे पाने के लिए हमेशा महिला को ही दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। कई बार कमी पुरुष में ही होती है। ऐसे में बिना जांच के महिला को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है।

कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न और खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी पति के पौरुष शक्ति का परीक्षण करने का आदेश दिया है और जांच रिपोर्ट 12 नवंबर को पेश करने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने हापुड़ के मोनी उर्फ मोनू की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है।

याची के खिलाफ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज है। याची का कहना था कि उसकी पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे। इस वजह से अवसादग्रस्त पत्नी ने खुदकुशी की है। कोर्ट ने याची के पौरुष शक्ति का परीक्षण कराने का आदेश देते हुए कहा कि बच्चे न होने के लिए हमेशा महिलाओं को ही दोषी नहीं माना जा सकता, पुरुषों में भी पौरुष शक्ति की कमी हो सकती है। जिसके कारण बच्चे पैदा नहीं होते।

खुदाई में इस्तेमाल फावड़ा बरामद किया गया

कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हुई कार, रस्सी, चुन्नी और टूटा हुआ क्लचर बरामद कर लिया गया है। खुदाई के लिए उपयोग किए गए फावड़े को भी बरामद किया गया है। आला अफसरों ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित विमल सोनी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

भाभी बोली, एक सप्ताह पहले बोला था सरेंडर कर दूंगा

भाभी ने दावा किया कि विमल उसके मायके में ही कई दिन छिपा रहा। एक सप्ताह पूर्व उसने फोन कर कहा था कि वह सरेंडर करना चाहता है।  रविवार को विमल की भाभी कल्पना ने बताया कि उसका मायका महोबा में है। एक सप्ताह पूर्व विमल ने कॉल किया, इसपर कल्पना ने पूछा कि कहां हो.. तो विमल ने बताया कि आपके मायके में हूं। कल्पना के मुताबिक, इसपर भाइयों से विमल को कानपुर लाने को कहा। जबतक भाई कानपुर लेकर आते, वहां पुलिस पहुंच गई। विमल को पुलिस के पहुंचने की पहले ही सूचना मिली गई और वह फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें- UP by-election: यूपी उपचुनाव जीतने के लिए आरएसएस ने बनाया खास प्लान, इस रणनीति से करेंगे काम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन