Liquor Policy Case: दिल्ली की अगली सीएम होगी सुनीता केजरीवाल? पढ़कर सुनाया पति अरविंद केजरीवाल का Video संदेश

sunita kejriwal

नई दिल्ली, बीएनएम, न्यूज: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। कुछ वक्त पहले आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शराब घोटाला मामले में चुनावी चंदे की एंट्री की और अब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम के द्वारा जेल से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया। केजरीवाल के जेल जाने पर जिस तरह से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सक्रिय हैं, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा तो उनकी पत्नी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी।

अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए सुनीता ने कहा- मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है, मेरी शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है। इसीलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। पिछले जन्म में जरूर मैंने बहुत पुण्य किए होंगे, जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है। देश के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं, जो भारत को कमजोर कर रही हैं।

‘जल्द बाहर आऊंगा, वादा पूरा करूंगा…’

सुनीत केजरीवाल ने सीएम का संदेश पढ़ते हुए आगे कहा कि दिल्ली की मेरी मां बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं 1000 रूपए मिलेगा या नहीं। ऐसी सलाखें नहीं बनी जो आपके भाई और बेटे को सलाखों के अंदर रख सकें। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। क्या आज तक ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और वह पूरा नहीं हुआ। आपका भाई-बेटा लोहे का बना हुआ है। एक विनती है मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना।

भाजपा वालों से नफरत मत करना…’

सुनीता ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि लोक सेवा का काम नहीं रुकना चाहिए और इस वजह से भाजपा वालों से नफरत मत करना, भाजपा वाले भी हमारे भाई बहन हैं। मैं जल्दी लौट कर आऊंगा।

सुनीता केजरीवाल बन सकती हैं मुख्यमंत्री

केजरीवाल ने अभी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। पार्टी ने यही कहा है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। मगर सूत्रों का कहना है कि किसी कारण से केजरीवाल को सीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ता है तो सुनीता केजरीवाल इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए आगे आ सकती हैं। पार्टी के कार्यकर्ता भी अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी को ही इस पद पर देखना चाहते हैं।

किसी अन्य नाम पर कार्यकर्ता में एक राय नहीं

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता में भी यही सवाल उठ रहा है कि क्या वास्तव में केजरीवाल जेल से सरकार चला पाएंगे, वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल के परिवार के सदस्य के अलावा अन्य किसी भी नेता के नाम पर कार्यकर्ता एक राय नहीं होंगे। इसलिए पार्टी के लिए भी यही बेहतर है कि वह सुनीता केजरीवाल को आगे बढ़ाए।

पार्टी के अन्य नेताओं की बढ़ेगी भागीदारी

पार्टी सूत्रों का कहना है कि आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित आप के शीर्ष नेताओं की भूमिका और जिम्मेदारियां बढ़ाए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि जब तक केजरीवाल बाहर नहीं आते हैं तब तक सुनीता केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी के ये नेता मिलकर संगठन को आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली आबकारी नीति का ‘मास्टरमाइंड’ केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में

यह भी पढ़ेंः इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? आजम खां के साथ बनाया ये प्लान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed