जौनपुर के बरसठी में आपरेशन के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हॉस्पिटल सील

बरसठी, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की एक महिला का निजी अस्पताल में आपरेशन करने के दौरान मौत मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, महिला का शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम करने के मामले में 6 नामजद समेत 25 के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। परिजनों ने शव को अस्पताल में पर रख कर आक्रोश जताया और जमालापुर से बंधवा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया था।

जाने- क्या  है मामला

परिजनों ने बताया कि 27 मई को भगवानपुर गांव निवासी 27 वर्षीय रीना देवी पत्नी दीपक को अस्पताल लाया गया और डॉक्टर ने बच्चेदानी में गांठ की समस्या बताई। जिस पर परिजन ने लक्ष्य हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में आपरेशन करा दिया। महिला का आपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ती गई। तो डॉक्टर अपनी कमी छिपाने के लिए नींद की गोली देकर लगभग 7 दिन तक छिपाता रहा लेकिन दवा का असर खत्म होते ही महिला की दिक्कत फिर से बढ़ जाती थी।

महिला की समस्या बढ़ गई तो डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया। जिसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने पर पता चला की नली कट जाने के बाद प्लास्टिक पाइप लगा दिया जिससे महिला की हालत नाजुक हो गई है।

परिजन ने शव रख कर सड़क किया जाम

बीएचयू में आई सी यू में बेड न होने के कारण अस्पताल से उसे रेफर कर दिया। जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर पुनः उसी अस्पताल के सामने रख कर सड़क जाम कर न्याय की मांग करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया गया था। महिला के दो बच्चे हैं जिसमें दिव्यांशी 5 वर्ष की बेटी व दिव्यांश 4 वर्ष का बेटा है।

लक्ष्यदीप हॉस्पिटल को किया सील

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बरसठी थाने पर लक्ष्य दीप हास्पिटल के डॉ. पंकज पटेल निवासी खंडवा थाना बरसठी के खिलाफ धोखाधड़ी व इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. अजय सिंह ने कहा कि हाॅस्पिटल का रजिस्ट्रेशन नहीं है। उसे सील कर दिया गया था।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed