Jaunpur News: जौनपुर में रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला, ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ऐसे बचाई जान

जौनपुर, न्यूजः जौनपुर के बक्शा स्टेशन के पास सदौपुर गांव में एक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गई। घटना तब हुई जब प्रीति नामक महिला अपने पति अखिलेश गौड़ के साथ बाजार से लौट रही थी। रेलवे क्रॉसिंग के बंद गेट से निकलते समय, प्रीति अचानक ट्रेन को देख कर घबरा गई और पटरी पर गिर गई।

यह हादसा गाड़ी संख्या-12238 बेगमपुरा डाउन एक्सप्रेस के पश्चिमी गेट पर हुआ, जब ट्रेन वाराणसी की ओर लगभग 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से जा रही थी। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इससे महिला बाल-बाल बच गई।

प्रीति पटरी के बीच में बेहोश पड़ी रही। इसके बाद, अखिलेश और एक अन्य युवक ने मिलकर उसे पटरी से उठाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि लोको पायलट की तत्परता के कारण महिला की जान बच सकी।

बाजार से लौटते समय हुआ हादसा

थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासी घायल महिला प्रीति अपने पति अखिलेश गौड़ के साथ बाजार गई थी। वापस घर जाते समय रेलवे लाइन पार कर रही थी। घटना का कारण पता नहीं चल सका। पति व एक अन्य युवक घायल महिला को अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिए।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed