Women Wrestling: हरियाणा के पहलवान ओवरआल चैंपियन, महाराष्ट्र दूसरे व दिल्ली तीसरे नंबर पर

नरेन्द्र सहारण, रुद्रपुर : Haryana News: अंडर-17 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा टीम के पहलवानों की टीम 147 अंकों के साथ ओवरआल चैंपियन रही। 135 अंकों के साथ महाराष्ट्र की टीम दूसरे और 114 अंकों के साथ दिल्ली के पहलवान तीसरे स्थान पर रहे। फ्री स्टाइल, महिला कुश्ती सहित ग्रीको रोमन कुश्ती की कैटेगरी में 28 प्रदेशों के पहलवानों ने भाग लिया।
उत्तराखंड रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव शिववर्धन सिंह ने बताया कि शनिवार को महिला पहलवानों के बीच कुश्ती की प्रतियोगिताएं हुई थीं। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी 10 भार वर्गों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसमें हरियाणा की महिला खिलाड़ियों ने 235 अंक लेकर प्रथम स्थान, दिल्ली ने 153 अंक लाकर दूसरा स्थान, महाराष्ट्र ने 111 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक व झारखंड वरीयता क्रम में रहे। रविवार को अंतिम दिन फाइनल मैच में अंकों के आधार पर परिणाम की घोषणा की गई। इसमें हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली की टीम के पहलवानों ने अपना वर्चस्व बनाए रखा। पहले स्थान पर हरियाणा, दूसरे पर महाराष्ट्र व तीसरे पर दिल्ली की टीम के पहलवान रहे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन