World Yoga Day 2024: श्रीनगर में पीएम मोदी ने किया योगाभ्यास, दुनिया भर के लोगों को योग दिवस की बधाई दी

श्रीनगर, बीएनएम न्यूज। World Yoga Day 2024: 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है। योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। बता दें कि बारिश के चलते श्रीनगर के एसकेआईसीसी के हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने दुनिया भर के लोगों को योग दिवस की बधाई दी

इससे से पीएम मोदी ने कश्मीर की धरती से दुनिया भर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दस साल पहले मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि है। योग की यात्रा अनवरत जारी है। योग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। दुनिया के नेता अब योग पर बात कर रहे हैं। योग पर अब रिसर्च हो रहे हैं। योग पर्यटन का नया ट्रेंड चला है। योग केवल विद्या ही नहीं विज्ञान है। आज सूचना संसाधनों की बाढ़ है। ऐसे में एक विषय पर फोकस कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसका निदान भी योग में ही है।

सऊदी अरब ने इसे एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया है। जर्मनी में डेढ़ करोड़ लोग योग प्रैक्टिस को अपना चुके हैं। भारत में ऋषिकेश, काशी से केरल में योग ट्यूरिज्म को क्रेज देखने को मिल रहा है। भारत में ऑथेंटिक योग ट्रेनिंग मिल रही है। लोग अपनी फिटनेस के लिए पर्सनल योग ट्रेनर रख रहे हैं।

फ्रांस की 101 साल की योग टीचर को दिया गया पद्मश्री पुरस्कार

पीएम मोदी ने कहा कि इसी साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योग टीचर को पद्मश्री अवार्ड दिया गया है। वह कभी भारत नहीं आईं, लेकिन उन्होंने योग प्रचार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।

श्रीनगर में पीएम मोदी ने किया योगाभ्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया।

बारिश के चलते बदला कार्यक्रम स्थल

बारिश के चलते श्रीनगर के एसकेआईसीसी के हाल में कार्यक्रम शुरू किया गया है। एसकेआईआईसी हॉल में कुछ लोगों के साथ ही यहां योग किया गया। पहले यहां सात हजारों लोगों के साथ डल झील के किनारे खुले आसमान में योग किया जाना था, लेकिन बाद में बारिश के कारण कार्यक्रम हॉल में किया गया।

पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। 2013 के बाद से यह उनकी जम्मू-कश्मीर की 25वीं यात्रा है। वहीं 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद 7वीं यात्रा है। चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारियां कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का यहां जाना और योग दिवस जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होना सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed