टीबी मरीजो के लिए फरिस्ता बना यशोदा अस्पताल विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूज। विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में एक सेमिनार आयोजित किया गया तथा हॉस्पिटल ने टीबी रोगियों के इलाज हेतु अपना स्टेप्स (सिस्टम फॉर टीवी एलिमिनेशन इन प्राइवेट सेक्टर) सेंटर भी शुरू किया| यह स्टेप्स केंद्र उत्तर भारत का भी पहले सेंटर है|
ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023 के अनुसार, 2022 में वैश्विक स्तर पर अनुमानित 10.6 मिलियन टीबी के रोगी पाए गए, जिनमें से 27 प्रतिशत भारत के अंदर पाए गए! इस रिपोर्ट के अनुसार टीवी के कारण विश्व में होने वाली मौतों में 27% मौतें भारत देश में हुई! भारत में चल रहे राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करना है|

इसी क्रम में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने देश के टीवी उन्मूलन प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करते हुए स्वर्ण स्तर पर कॉर्पोरेट टीवी प्रतिज्ञा ली है | यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी त्त्रियताक देखभाल सेवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर में तीन इकाइयों, 300 बिस्तरों के साथ देश का एक अग्रणी अस्पताल समूह है| डॉक्टर उपासना अरोड़ा के दूरदर्शी नेतृत्व में यशोदा अस्पताल उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और सुविधाएं एन ए बी एच (NABH), एन ए बी एल (NABL), और बीवी ग्रीन एंड क्लीन हॉस्पिटल (यूनाइटेड किंगडम) से मान्यता प्राप्त है|

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने टीवी को खत्म करने हेतु राष्ट्रीय मिशन का समर्थन करते हुए विभिन्न प्रयास शुरू किए हैं जैसे ‘यशोदा निक्षय में पोषण कर निश्चय’, गाजियाबाद में 5100 से अधिक वंचित टीवी रोगियों का समर्थन करके सबसे बड़े निक्षय मित्रों में से एक है| पीएम टीवी मुक्त भारत अभियान, यूपी के अंतर्गत यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने अपने अस्पताल प्रांगण में स्क्रीनिंग कैंपस के आयोजन के साथ-साथ 10 से अधिक संस्थानों पर भी टीवी स्क्रीनिंग कैंपस का सफलतापूर्वक आयोजन कर 1200 से अधिक लोगों की टीवी स्क्रीनिंग की| अब चिकित्सा देखभाल की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ते हुए, आज यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी ने अपना स्टेप्स केंद्र शुरू किया| इस संबंध में यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों को टीवी और यशोदा सुपर स्पेशलिटी STEPS सेंटर के अपडेट के बारे में जानकारी देने के लिए सुधा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी द्वारा 20 मार्च 2024 को विश्व टीवी दिवस का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया|

इस सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा गणमान्य अतिथियों के स्वागत से किया गया! उद्घाटन सत्र का प्रारंभ डॉ सुनील डागर, सी ओ ओ – यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के स्वागत भाषण से हुआ| तत्पश्चात डॉक्टर सुनील डागर ने देश में टीवी उन्मूलन की दिशा में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों पर प्रकाश डाला| साथ ही श्री मोहम्मद शाहदाब- दि यूनियन ने ‘Corporate TB Pledge and over view of corporate hospital engagement’ पर चर्चा की| डॉक्टर बी वडेरा – यूएसएआईडी ने सेमिनार में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया! इसके अतिरिक्त डॉ आर के मनी – क्लीनिकल डायरेक्टर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने भी सभा को संबोधित किया| डॉक्टर अनिल कुमार – डीटीओ गाजियाबाद ने ‘उत्तर प्रदेश में टीवी परिदृश्य’ पर चर्चा की| डॉक्टर संजय कुमार मट्टू- एडिशनल डीडीजी-टीबी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सभा को संबोधित किया| डॉक्टर मट्टू ने डॉक्टर उपासना अरोड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि डॉक्टर उपासना अरोड़ा के नेतृत्व में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में प्रभावी रूप से अभूतपूर्व कार्य कर रहा है| तत्पश्चात डॉक्टर छवि गुप्ता ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के स्टेप्स सेंटर को लॉन्च करने की घोषणा की|

तकनीकी सत्र का आरंभ डॉक्टर के के पांडे- यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की अध्यक्षता में किया गया| सत्र की वक्ता के रूप में डॉक्टर छवि गुप्ता- यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने स्टेप्स सेंटर से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रेजेंटेशन अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत की एवं सत्र के उद्देश्यों एवं स्टेप केंद्र की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को समझाते हुए अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को स्टेप्स सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी दी| इसके अतिरिक्त डॉक्टर अंकित कुमार सिन्हा – यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने देश भर में होने वाले टीवी अपडेट्स और टीवी देखभाल के मानकों पर चर्चा की|

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed