Jaunpur News: जौनपुर के युवक की पश्चिम अफ्रीका में मौत, 7 दिन बाद गांव पहुंचा शव, मचा कोहराम

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र के कबूलपुर बाजार निवासी प्रेमचंद्र मोदनवाल का बेटा प्रिंस मोदनवाल (25) पश्चिम अफ्रीका स्थित बेनिन देश में एक कम्पनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था। 13 जून को अचानक तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई।

प्रिंस 12 अप्रैल को बेनिन के लिए घर से निकला था और ठीक दो महीने बाद 12 जून को उसकी मौत हो गई। बेनिन से शव को भारत लाने में 7 दिन लगे। शव को कोटोंनौ हवाई अड्डे से दिल्ली, फिर दिल्ली से बाबतपुर और अंत में एम्बुलेंस से कबूलपुर पहुंचाया गया।

नवम्बर में होनी थी प्रिंस की शादी

प्रिंस के पिता प्रेमचंद्र मोदनवाल ने बताया कि प्रिंस की शादी नवम्बर में तय थी और गोदभराई की रस्म भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन उसकी मृत्यु ने सभी को सदमे में डाल दिया। प्रिंस एक बार बेनिन से वापस आकर दोबारा जाने में हिचकिचा रहा था, पर अंततः वह चला गया।

शव घर पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम

सोमवार देर रात जब प्रिंस का शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। बाजार के लोग भी रोते हुए एकत्रित हो गए। सभी की आँखों में आंसू थे और सबकी जुबान पर यही बात थी कि बाजार का एक अच्छा लड़का दुनिया से चला गया।

गर्मी की वजह से हुई मौत की आशंका

बेनिन में भीषण गर्मी के कारण लोग प्रिंस की मौत की वजह गर्मी को मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेनिन में मजदूरों को धूप में काम करना पड़ता है, जिससे प्रिंस की मौत हुई हो सकती है। हालांकि, मृत्यु का वास्तविक कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

रामलीला समिति ने किया शोकसभा का आयोजन

श्री दया नारायण लीला समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी गई। योगेश श्रीवास्तव ने कहा कि समिति ने एक अच्छे कलाकार को खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

रामलीला समिति में निभाता था हनुमान की भूमिका

प्रिंस श्री दया नारायण लीला समिति कबूलपुर में रामलीला के दौरान हनुमान और अंगद के किरदार निभाता था। बाजार के लोग उसे हनुमान और अंगद के रूप में पहचानते थे। बेनिन जाने से पहले वह बाजार में चायनीज दुकान चलाकर अपने परिवार की मदद करता था।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed