Yuvraj Singh Biopic: धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक, जानें कौन सा एक्टर निभाएगा ‘सिक्सर किंग’ का किरदार?

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Yuvraj Singh Biopic: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के बाद युवराज सिंह शहर के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। इस जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माता भूषण कुमार और रवि भागचंदका क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह के असाधारण जीवन को बड़े पर्दे पर लाएंगे। फिल्म में उनके सफर, 2007 टी20 विश्व कप में अविस्मरणीय छह छक्के जैसी उपलब्धियों के साथ साल 2012 में क्रिकेट में उनकी वापसी को दर्शाया जाएगा। इस बायोपिक का शीर्षक अभी तय नहीं है। निर्माताओं ने अभी तक निर्देशक और कलाकारों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि प्रबल दावेदारों में विक्की कौशल और रणवीर सिंह का नाम अग्रणी हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई फैंस का कहना है कि युवराज सिंह की बायोपिक के लिए टाइगर श्राप सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। वहीं, युवराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर मेरी बायोपिक बनती है, तो उसमें सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाना चाहिए। दरअसल, सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए प्लस पॉइंट ये है कि उनका लुक और डीलडौल काफी युवराज सिंह से मिलता है।

पिता योगराज सिंह का अहम योगदान

 

आपको बता दें युवराज के पिता योगराज सिंह भी क्रिकेटर रहे हैं। वर्ष 1981 में जब योगराज भारतीय टीम से बाहर हुए तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पांच साल टीम में आने के लिए संघर्ष करेंगे और अगर कामयाब नहीं हुए तो अपने बेटे को विश्व का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर बनाएंगे। तब युवी सिर्फ डेढ़ साल के थे। अगले दिन अखबार में छपे इंटरव्यू को काटकर उन्होंने एक डायरी में रख लिया और यूवी के लिए प्लास्टिक का बैट और बाल ले आए।

भाग मिल्खा भाग को मिली लोकप्रियता

 

वर्ष 2012 में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह पर भाग मिल्खा भाग बनी थी, जिसे खूब सराहा गया था। यह फिल्म लाखों एथलीट्स के लिए प्रेरणा बनी थी। युवी ने डीएवी-8 के स्कूल और डीएवी कालेज-10 से पढ़ाई की और पिता योगराज सिंह से खेलना सीखे। योगराज सिंह अभी भी डीएवी कालेज-10 में क्रिकेट खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं।

वर्ल्ड कप 2011 को जितवाने में युवी ने निभाई थी अहम भूमिका

 

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेला। वह भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर आलराउंडर खेलते रहे। अपने करियर में वह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सात बार प्लेयर आफ द सीरीज बने। युवराज 2000 से 2017 तक वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे और उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 2003 में खेला था। वह 2007 से 2008 के बीच भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान थे। 2007 में टी-20 में इंग्लैंड के साथ मैच में युवी ने एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसी वजह से उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है। वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम की जीत में युवी ने अहम भूमिका निभाई थी।

कैंसर जैसी बीमारी से भी लड़कर जीता

 

जब वह अपनी तरफ से टीम को मैच जिताने की कोशिश कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कैंसर जैसी बीमारी से भी लड़ रहे थे। हालांकि बाद में वह बीमारी के भी छक्के छुड़ाने में कामयाब रहे। फिल्म को लेकर पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज ने कहा कि मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी। क्रिकेट मेरे लिए सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों से उबरने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करेगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन