जौनपुर, बीएनएम न्यूजः नगर कोतवाली के वाजिदपुर तिराहे के पास झील की झाड़ियों में सूटकेस में महिला के शव मिलने के बाद 24 घंटे के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। मृतक की शिनाख्त करते हुए आरोपी को जौनपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
पुलिस की जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमें हत्या के बाद प्रेमी अपने घर वाराणसी चला गया। जहां उसने गंगा घाट पर सिर मुंडवाकर गंगा में स्नान करके तीन दिन घर रहा, इसके बाद कहीं भागने की फिराक में था।
एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को कोतवाली में जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव टिहरी निवासी अन्यया साहनी (23) पुत्री जय कुमार निषाद का अपने गांव के ही युवक विशाल साहनी (22) से साल 2019 से प्रेम प्रसंग चल रहा था।परिजनों में मचा कोहराम