असम के नागांव में घर में मिले 35 सांप, Video देखकर रह जाएंगे हैरान

दिसपुर, एजेंसीः असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में एक घर में करीब 35 सांप (snakes) रेंगते हुए पाए गए। सांपों को संजीब डेका ने बरामद किया जो एक पशु प्रेमी हैं। संजीब डेका ने कहा कि घर के मालिक ने मुझे सांपों की मौजूदगी के बारे में बताया और मैं मौके पर पहुंचा।
मैंने देखा कि उस जगह पर कई सांप रेंग रहे थे। मैंने घर के नवनिर्मित शौचालय से लगभग 35 सांपों को रेंगते हुए बरामद किया। बाद में मैंने रेंगने वाले सांपों को जोईसागर दलानी इलाके में छोड़ दिया।
#WATCH | Around 35 snakes crawl were found in a house in the Kaliabor area of Assam’s Nagaon district.
The snakes were recovered by Sanjib Deka who is an animal lover. pic.twitter.com/vOVcqzcbgM
— ANI (@ANI) May 27, 2024
यह मामला नगांव के एक उप-विभाग शहर कालियाबोर से सामने आया था।रिपोर्ट में कहा गया है कि सांप बचाने वाले संजीब डेका, जिन्हें ‘सर्पेंट मैन’ के नाम से जाना जाता है, ने घर से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इससे पहले, उन्होंने कलियाबो में एक चाय बागान से 55 किलोग्राम से अधिक वजन वाले 14 फुट लंबे विशाल बर्मी अजगर को बचाया था।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन