Poonam Pandey: पूनम पांडे ने गंभीर बीमारी का उड़ाया मजाक, मिले सख्त सजा; अशोक पंडित और सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने उठाई आवाज

सर्वाइकल कैंसर से हर दिन दम तोड़ रही हैं 211 महिलाएं

मुंबई, BNM News: मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे का मौत को लेकर सोशल मीडिया पर किया गया मजाक भारी पड़ सकता है। सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर फैलाकर उसे जागरुकता का नाम देना अब उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है। इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने पूनम पांडेय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूनम पांडे की मौत के ड्रामे के पीछे का पूरा सच सामने आ चुका है। पूनम ने खुद इस कहानी को लेकर कई सारे वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जो मौत की खबर उन्होंने फैलाई थी, उसके पीछे का मकसद लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने इस कारनामे के लिए माफी भी मांगी, लेकिन उनके इस अपराध के लिए फिलहाल कोई भी माफ करने के मूड में नहीं दिख रहा। इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन (IFTDA) अशोक पंडित ने अभिनेत्री के इस कारनामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और उनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है।

‘उन्होंने सभी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है’

वीडियो में अशोक पंडित ने कहा कि ये काफी दुखद और हैरान करने वाली बात है, जिस तरह एक अभिनेत्री ने सर्वाइकल कैंसर के चलते अपनी मौत की झूठी खबर दी, उन्होंने सभी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने उन सभी का मजाक बनाया है, जो सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। ये एक गंभीर बीमारी है। उन्होंने इस गंभीर बीमारी के खिलाफ एकजुट होकर काम कर रहे केंद्र सरकार, डॉक्टर व नर्स की मेहनत और उनके काम का मजाक बनाया है।’

‘अभिनेत्री के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए’

 

उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से ये मांग रखना चाहता हूं कि अभिनेत्री के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। पूरे देश के लोगों से इस तरह का झूठ बोलने के लिए उनके खिलाफ केस किया जाए। इंडस्ट्री के लोगों से झूठ बोलने के लिए एक्शन होना चाहिए, जो कल उनके निधन की खबर जानकर बेहद दुखी थे और गम में डूबे थे।

जो भी पीआर एजेंसी उनके साथ इस स्टंट का हिस्सा बनीं, उसे भी हो सजा

 

उन्होंने ये भी कहा, ‘पूनम ने बिना किसी वजह सबकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। इस हरकत से उनका मकसद सिर्फ पीआर था। जो भी पीआर एजेंसी उनके साथ इस स्टंट का हिस्सा बनीं और जिन्होंने ऐसी हरकत को बढ़ावा दिया, उनके खिलाफ भी जरूर एक्शन लिया जाना चाहिए। उन्हें सजा होनी चाहिए।’

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन भी नाराज

 

इसके अलावा जहां तमाम सिलेब्रिटीज पूनम के इस हथकंडे पर थू-थू कर रहे हैं वहीं इस फर्जी पीआर स्टंट पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताई है। उनकी तरफ से कहा गया है, ‘मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का फेक पीआर स्टंट बहुत ही घटिया है। अपनी पब्लिसिटी के लिए सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी की वजह का इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं है। इस खबर के बाद से अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी मौत की खबर पर लोग यकीन करने से कतरा सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी पीआर के लिए इस स्तर तक नहीं गिरा।’

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed