EPFO Interest Rate: चुनावी साल में करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! बढ़ गया PF अकाउंट का ब्याज दर

EPFO ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्‍याज दर में बढ़ोतरी का ऐलान किया

नई दिल्ली, BNM News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट के लिए ब्‍याज दर का ऐलान कर दिया है।  ईपीएफओ ने करोड़ों कर्मचारियों के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की है। समाचार एजेंसी के अनुसार, अब कर्मचारियों को पहले की तुलना में 0.10 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा। इसका मतलब है कि अब आपके पीएफ अकाउंट पर 8.25% का ब्‍याज दर दिया जाएगा।

पिछले साल 28 मार्च को ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की थी। वहीं ईपीएफओ ने FY22 के लिए 8.10प्रतिशत का ब्‍याज दिया था।

6 करोड़ कर्मचारी रजिस्‍टर्ड

गौरतलब है कि EPFO प्राइवेट सेक्‍टर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के तहत ब्‍याज दर का हर साल ऐलान करती है। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के तहत 6 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं। ईपीएफओ के ब्‍याज तय करने के बाद वित्त मंत्रालय अंतिम फैसला लेता है। कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को मिलता है।

जनवरी में ईपीएफओ ने आधार कार्ड को जन्मतिथि के लिए स्वीकार्य दस्तावेज मानने से इनकार कर दिया था। कर्मचारी भविष्य निधि, बीस या अधिक कर्मचारियों वाले संगठनों में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य योगदान है। इसके तहत कर्मचारी के वेतन से मासिक आधार पर 12 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ खाते में डाला जाता है और उतना ही योगदान नियोक्ता द्वारा दिया जाता है। नियोक्ता के हिस्से में से 3.67 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ खाते में और बाकी का 8.33 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) में जमा किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः दिन में सिर्फ 3.30 घंटे सोते हैं पीएम मोदी, शाम 6 बजे के बाद नहीं खाते खाना, सांसदों संग लंच पर किया खुलासा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed