PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 19वीं किस्त, किसे मिलेगा लाभ और किसे नहीं? जानें यहां

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार देश में गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में साल 2019 में भारत सरकार ने किसानों के लिए एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी।
इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6 हजार रुपये प्रदान करती है।
6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को सालाना तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। अब तक केंद्र सरकार इस योजना की कुल 18 किस्तों को जारी कर चुकी है। पिछले साल 5 अक्तूबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। 18वीं किस्त जारी हुए 3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।
19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी
इस कारण देशभर के करोड़ों किसान अब 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक भारत सरकार इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी करेगी।
ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य
वहीं देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जो गलत ढंग से इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार इन किसानों के प्रति काफी सख्त है। इस कारण योजना में सरकार ने ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।
वे किसान जिन्होंने इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है, उनको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं जिन किसानों ने ये दोनों जरूरी कार्य करा लिए हैं, उनके खाते में अगली किस्त के पैसे आएंगे।
इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी या जिन किसानों के खाते में डीबीटी ऑन नहीं है, उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको जल्द से जल्द ये दोनों चीजें ठीक करा लेनी चाहिए।
पीएम किसान योजना की विशेषताएं
- सालाना ₹6000 की राशि किसानों के लिए ₹2000 की किस्त के रूप में 4 महीने के अंतर पर दी जाती है।
- पीएम किसान योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के पात्र किसान वर्गों के लिए दिया जा रहा है।
- योजना की सभी किस्तों का हस्तांतरण डायरेक्ट किसान के खाते में ही किया जाता है।
- किसान योजना से देश के 10 करोड़ तक किसान पंजीकृत हुए हैं जिनके लिए वित्तीय राशि का लाभ मेरूप से दिया जा रहा है।
पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट की जानकारी
ऐसे किसान जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए केवाईसी पूरी कर ली है तथा लाभ के इंतजार में है उनके किसानों के लिए किस्त जारी हो जाने से पहले योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम अनिवार्य रूप से देख लेना चाहिए। बता दे कि जिन किसानों के नाम इस लिस्ट में शामिल होते हैं केवल उन्हीं के लिए अगली किस्त से लाभार्थी किया जाने वाला है।
पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले किसान के लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- इस पोर्टल के होम पेज पर पहुंचाने हेतु लॉगिन करें और आगे बड़े।
- इसके बाद आगे फार्मर कॉर्नर वाले सेक्शन में जाना होगा और नई बेनिफिशियरी लिस्ट की लिंक खोजनी होगी।
- लिंक मिल जाने पर उसे क्लिक करें और राज्यवार सूची पर पहुंचे।
- इस सूची में से अपने राज्य का चयन करें और आगे जाते हुए जिला इत्यादि भी सेलेक्ट कर ले।
- अब अगर कैप्चा कोड दिया जाता है तो उसे भरें और सर्च कर दे।
- इस प्रकार से आपके क्षेत्र की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें सभी पात्र किसानों के नाम क्रमवार मिल जाएंगे।
19वीं किस्त के लिए कराए केवाईसी
सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना के तहत केवाईसी का नियम लागू किया गया है जिसके अंतर्गत किसानों के लिए योजना की बेनिफिशियरी किस्तों का लाभ प्राप्त करने हेतु केवाईसी करवाना अनिवार्य होता है। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक 19वीं किस्त की केवाईसी नहीं करवाई है उनके लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन केवाईसी का कार्य पूरा कर लेना चाहिए अन्यथा उन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन