Suhani Bhatnagar Death: 19 वर्ष की उम्र में ‘दंगल’ गर्ल सुहानी भटनागर का निधन, सामने आई बीमारी

फरीदाबाद, BNM News: Suhani Bhatnagar Death: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में नजर आईं बाल कलाकार सुहानी भटनागर का निधन शनिवार सुबह हो गया है। मात्र 19 की उम्र में सुहानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आसपास के लोग सुहानी के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचने लगे। इस मौके पर सुहानी के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने महज छह साल की उम्र में दंगल फिल्म की थी। इसके बाद से उनकी बेटी को लोग दंगल गर्ल के नाम से जाने लगे थे। बताया जा रहा है कि गलत इलाज की वजह से उनकी जान गई है। सुहानी ने फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता का रोल निभाया था। अपनी परफॉरमेंस के लिए सुहानी को तारीफें भी मिली थीं. ‘दंगल’ के बाद सुहानी भटनागर को टीवी के कई विज्ञापनों में भी देखा गया था। अब इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
दवाओं का हुआ साइड इफेक्ट
जानकारी के मुताबिक, कुछ वक्त पहले सुहानी भटनागर के पैर में चोट लगी थी। उनके पैर में हुए फ्रैक्चर के लिए उन्होंने इलाज करवाया। उनकी दवाइयों से उन्हें साइड इफेक्ट होने लगे। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की बॉडी में फ्लूइड बनने लगा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।
बचपन से था मॉडलिंग और एक्टिंग करने का शौक
मां पूजा भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को शुरू से मॉडलिंग और एक्टिंग करने का शौक था। इसी के चलते उनकी बेटी को दिल्ली में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जहां पर 1000 बच्चों में से उनकी बेटी के साथ-साथ एक और बच्ची का चयन हुआ था। जिसके बाद बेटी ने दंगल फिल्म में ‘बबीता फोगाट’ का रोल अदा किया था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को एक्टिंग का शौक था, इसके बावजूद उसने मास कम्युनिकेशन (जर्नलिज्म) को चुना था। वह फरीदाबाद की मानव रचना शिक्षण संस्थान में द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी। उसका सपना था कि वह पढ़ाई के बाद अपने एक्टिंग के करियर को आगे बढ़ाएगी, लेकिन उनकी बेटी का सपना पूरा नहीं हो पाया। उनकी मौत से पूरा परिवार बेहद दुखी है।
दो माह पहले ही हुई थी डर्मेटोमायोसिटिस नामक बीमारी
पिता पुनीत भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को डर्मेटोमायोसिटिस नामक बीमारी थी। दो माह पहले बेटी के हाथ पर लाल दाग बन गया था। उन्हें लगा कि बेटी को एलर्जी हुई है, जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन किसी भी अस्पताल के डॉक्टर बीमारी को नहीं पकड़ पाए। जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो बीते मंगलवार को उन्होंने अपनी बेटी को दिल्ली के एम्स में इलाज की भर्ती कराया था, लेकिन वहां भी उनकी बेटी की हालत में सुधार नहीं हुआ और धीरे-धीरे शरीर में पानी भरने लगा। इसके चलते फेफड़े खराब हो गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन