Grasim Industries: कुमारमंगलम बिड़ला ने कहा, देश की इकोनामी को पांच ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने के लिए बिड़ला समूह प्रतिबद्ध

पानीपत, BNM News : हरियाणा के पानीपत, पंजाब के लुधियाना और तमिलनाडु के चेय्यार में पेंट कंपनी का शुभारंभ करते हुए आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने देश को 2027 तक पांच ट्रिलियन और 2034 तक 10 ट्रिलियन डालर की इकोनमी का सफर तय करने के प्रति भी आशा जताई और कहा कि उनकी कंपनी भी इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ प्रयास करेगी। ये बातें गुरुवार को आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कही। वह पानीपत के गांव ददलाना के पास एचएसआइआइडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) के सेक्टर में लगभग 2,83,500 वर्ग मीटर में बनी पेंट कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने नए डेकोरेटिव पेंट ब्रांड ‘बिड़ला ओपस’ के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं को लांच किया।

‘बिड़ला ओपस’ पेंट उद्योग में बदलाव लाने के लिए तैयार

 

समूह के चेयरमैन ने कहा कि तीन वर्षों के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये की सकल आय अर्जित करना लक्ष्य है। यह 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ, तेजी से बढ़ते 80 हजार करोड़ रुपये के भारतीय डेकोरेटिव (सजावटी) पेंट बाजार में आदित्य बिड़ला समूह के प्रवेश का प्रतीक है। बिड़ला ओपस व्यवसाय की स्थापना और फंडिंग ग्रासिम इंडस्ट्रीज की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में आज गतिशीलता, साहस और परिवर्तन का रुझान है। ‘बिड़ला ओपस’ मौजूदा क्षमता में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ पेंट उद्योग में बदलाव लाने के लिए तैयार है। विश्वस्तर पर किसी भी पेंट कंपनी ने कभी भी एक समय पर कारखानों, संचालन, उत्पादों और सेवाओं को इतने बड़े पैमाने पर लांच नहीं किया है। ‘बिड़ला ओपस’ के विभिन्न उत्पाद छह कंपनियों में तैयार होंगे। इनमें से तीन तो शुरू हो गई हैं। अन्य तीन चामराजनगर (कर्नाटक), महाड़ (महाराष्ट्र) और खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) में अगले वित्त वर्ष में शुरू हो जाएंगी। उस समय तक पेंट सेक्टर तीन लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा। ‘बिड़ला ओपस’ इस गतिशील परिदृश्य अहम भूमिका निभाएगा।

वोडाफोन आइडिया के लिए बाहरी निवेशकों को लाने का प्रयास जारी

इस मौके पर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वह नकदी संकट से जूझ रही टेलीकाम कंपनी वोडाफोन आइडिया के प्रति प्रतिबद्ध हैं और बाहरी निवेशकों को लाने के प्रयास जारी है। हालांकि, जब इस संबंध में उनसे समयसीमा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में अच्छी प्रगति हुई, लेकिन किसी तरह की समयसीमा इस समय बता पाना मुश्किल है।

इकोनामी क्लास प्रीमियम की ओर बढ़ेगी

 

बिड़ला ग्रुप के ओपस ब्रांड के पेंट का प्रति लीटर कीमत क्या होगी! इस पर उन्होंने कहा कि मार्च में उत्पाद लांच किए जाएंगे और उसी समय कीमत तय होगी। इतना जरूर कहूंगा कि डिस्टेम्पर वाले इकोनमी की ओर बढ़ेंगे और इकोनमी वाले प्रीमियम क्वालिटी की ओर बढ़ेंगे। इस मौके पर समूह के निदेशक हिमांशु कपानिया, समूह के सीईओ रक्षित हरगवे और पानीपत प्लांट के हेड सौरभ सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed