Academy Awards: ऑस्कर में इस साल किसका दिखा जलवा, जानें किस-किसने अपने नाम किया अवॉर्ड

लॉस एंजिल्स, एजेंसी: 96वें अकादमी पुरस्कार लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। भारत में इसका प्रसारण 11 मार्च सुबह चार बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रहा है। मनोरंजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में कई फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला है। आइए जानते हैं किन-किन फिल्मों और कलाकारों ने अब तक यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

पुअर थिंग्स का दिखा दबदबा

ऑस्कर समारोह में पुअर थिंग्स का जलवा देखने को मिला है। इस फिल्म को कुल 11 कैटेगरी में नामांकन मिला था, जिसमें से इसने अब तक कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर हॉली वैडिंगटन को अवॉर्ड मिला है। वहीं, इसे प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए भी पुरस्कार दिया गया है।

इन्हें मिला अवॉर्ड

फिल्म ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए कॉर्ड जेफरसन को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। फिल्म ने बार्बी, ओपनहाइमर, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रीट को दिया गया। बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर में ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने बाजी मारी। इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ‘वॉर इज ऑवर’ ने अवॉर्ड जीता।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने भी जीता पुरस्कार

डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वहीं, ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला। इस कैटेगरी में उनका मुकाबला स्टर्लिंग के. ब्राउन – अमेरिकन फिक्शन, रॉबर्ट डी नीरो – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, रयान गोसलिंग – बार्बी और मार्क रफालो – पुअर थिंग्स से था। निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर रेस में पीछे रह गई। ’20 डेज इन मारियुपोल’ को बेस्ट डाक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला। सिनेमैटोग्राफी और ओरिजनल स्कोर के लिए ओपनेहाइमर ने अवॉर्ड जीते। वहीं, बार्बी को ओरिजनल सॉन्ग के लिए पुरस्कार दिया गया।

विजेताओें की लिस्ट इस प्रकार है-

बेस्ट पिक्चर
ओपेनहाइमर

बेस्ट डायरेक्टर
Christopher Nolan (क्रिस्टोफर नोलन) – ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्टर
किलियन मर्फी – ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्ट्रेस
एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस 
दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ – द होल्डओवर्स

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी: एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले
अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट सिनेमटोग्राफी
ओपेनहाइमर: होयते वान होयटेमा

बेस्ट साउंड
द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
“बार्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर

बेस्ट ओरिजनल स्कोर
ओपनेहाइमर

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन 
पुअर थिंग्स – होली वाडिंगटन

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 
20 डेज इन मारियुपोल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 
द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
द वॉर इज ओवर

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म 
द बॉय एंड द हेरॉन

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल 
पुअर थिंग्स

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
पुअर थिंग्स

बेस्ट एडिटिंग
ओपेनहाइमर

विजुअल इफेक्ट्स
गॉडजिला माइनस वन

सिलियन मर्फी को ओपेनहाइमर के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

सिलियन मर्फी ने लॉस एंजिल्स में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड में शानदार शुरुआत की। उन्होंने क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर में जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल के लिए प्रेस्टीजियस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही मर्फी ने अपने पहले नॉमिनेशन में ही अवॉर्ड जीत कर एक नई बुलंदी हासिल की है।

जब मर्फी अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गए तो वह बहुत ही खुश दिख रहे थे। अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रहा हूं। अकैडमी को थैंक्यू. क्रिस नोलन और एम्मा थॉमस, यह सबसे साहसिक और सबसे एक्साइटिंग और सबसे क्रिएटिव सफर रहा। उन्होंने आगे कहा कि हमने उस आदमी के बारे में एक फिल्म बनाई जिसने परमाणु बम बनाया और बेहतर या बदतर के लिए हम अब ओपेनहाइमर की दुनिया में रह रहे हैं। इसलिए मैं इसे हर जगह के पीस मेकर्स को डेडिकेट करना चाहूंगा।

यह भी पढ़ेंः भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed