Israel-Hamas Ceasefire Update: गाजा में 14 हजार मौतों के बाद इजरायली हमले बंद, आज 13 बंधकों के बदले 39 फिलिस्तीनी रिहा होंगे

तेलअवीव, एजेंसी: Israel Hamas Gaza War Update- इजरायल-हमास में 49 दिन की जंग के बाद आज से 4 दिन के लिए युद्धविराम शुरू(Israel-Hamas Ceasefire Update) हो गया है। गाजा में 14 हजार लोगों की मौत के बाद इजराइल ने हमले बंद कर दिए हैं। सीजफायर की शुरुआत सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार 10:30 बजे) हुई। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक घड़ी में 7 बजते ही इजराइल ने गाजा में हमले बंद कर दिए हैं। कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजरायल और हमास युद्ध विराम के लिए राजी हुए थे। समझौते के तहत आज हमास बंधक बनाए गए 13 लोगों को 39 फिलिस्तीनियों के बदले शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) रिहा करेगा। हमास की तरफ से रिहा होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमास लड़ाके 7 अक्टूबर को 240 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 4 दिन के सीजफायर के दौरान 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों को छोड़ने पर सहमति बनी है। हमास ने समझौते में अल-शिफा अस्पताल खाली करने की भी शर्त रखी थी, जिसे इजराइल ने मानने से इनकार कर दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास हर 3 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 1 बंधक को छोड़ेगा।

क्या है डील?

डील के तहत हमास पहली स्टेज में इजरायली महिलाओं और बच्चों को छोड़ेगा। इजरायली प्रधानमंत्री के ऑफिस ने बताया कि दूसरे स्टेज में हर 10 अतिरिक्त बंदियों के बदले एक दिन का सीजफायर किया जाएगा। पीएम ऑफिस के स्टेटमेंट के मुताबिक, ‘इजरायल सरकार, IDF और सिक्योरिटी सर्विसेज सभी बंदियों को वापस लाने, हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए जंग जारी रखेंगे। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि इजरायल को आगे गाजा से कोई भी खतरा ना हो। वहीं हमास ने स्टेटमेंट में कहा, ‘कई दिनों की जटिल बातचीत के बाद हमने चार दिन के मानवीय युद्ध विराम पर सहमति जताई है, जिसमें कतर और इजिप्ट की अथक कोशिशें शामिल हैं।

हमास के मुताबिक डील में ये चीजें शामिल हैं:

  • उत्तर और दक्षिण गाजा पट्टी में मेडिकल, ईंधन और रसद पहुंचाने वाले सैकड़ों ट्रकों की एंट्री

  • दक्षिण गाजा में चार दिन के लिए एयर ट्रैफिक थामा जाएगा।

  • उत्तर गाजा में हर दिन 6 घंटे के लिए एयर ट्रैफिक थामा जाएगा।

  • युद्ध विराम के दौरान इजरायल ने गाजा पट्टी के सभी इलाकों में किसी को निशाना ना बनाने और किसी की गिरफ्तारी ना करने पर सहमति जताई है।

You may have missed