Israel Hamas Update News: हमास इजरायल को आज सौंपेगा बंधकों का दूसरा बैच, सीजफायर समझौते के तहत कल छोड़े थे 24 बंधक

यरुशलम, एजेंसी: गाजा पट्टी में 48 दिनों की अनवरत लड़ाई के बाद राइफलों और टैंकों नलियों से निकलने वाली आग शुक्रवार सुबह शांत हो गई। यह शांति फिलहाल चार दिनों के लिए है लेकिन इसके बढ़ने के आसार हैं। गाजा में चार दिवसीय युद्धविराम के बदले 25 बंधकों के पहले जत्थे को रिहा (hamas releases 25 hostages) किए जाने के एक दिन बाद हमास ने बंधकों के दूसरे बैच की सूची इजरायल को सौंप दी है। इन बंधकों को हमास आज रिहा कर सकता है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सुरक्षा अधिकारी हमास से प्राप्त बंधकों की सूची की जांच कर रहे हैं।

हमास ने गत 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से लगे इजरायली इलाकों में धावा बोल दिया था। जमीन, समुद्र और आसमान से किए गए इस हमले के जवाब में इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पर बमबारी करनी शुरू की थी। इसके कुछ दिनों बाद इजरायली सेना ने हमास के आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाया। एक महीने से ज्यादा समय से जारी इस युद्ध में अब तक गाजा में लगभग 14000 और इजरायल में लगभग 1200 लोग मारे गए हैं।

हमास ने 7 सप्ताह की कैद के बाद 25 बंधक रिहा किए

हमास ने इजरायल के साथ हुए चार दिवसीय युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार को 25 बंधकों को 7 सप्ताह की कैद के बाद केरेम शालोम क्रॉसिंग पर रिहा कर दिया। हमास ने 7 अक्टूबर को अपने हमले के दौरान 200 से अधिक इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया था। कैदियों की अदला-बदली के पहले चरण में हमास ने 13 इजरायली, थाईलैंड के 10 और एक फिलिपिनो नागरिक सहित कुल 24 बंधकों को रिहा किया।

अगले कुछ दिनों में हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा

रिहा किये गये इजरायली बंधकों में पांच बुजुर्ग महिलाओं और चार बच्चों समेत उनके परिवार के सदस्य शामिल थे। बदले में, 39 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा कर दिया गया। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति के तहत अगले कुछ दिनों में हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। हमास ने शुक्रवार को बंधकों को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के एक अस्पताल में इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों को सौंपा, जो इन्हें लेकर गाजा-इजिप्ट बॉर्डर पर स्थित केरेम शालोम क्रॉसिंग आए और इजरायली रक्षा बलों के हवाले किया।

रिहा किए गए लोगों के इलाज के लिए सख्त प्रोटोकॉल

इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिहा किए गए बंदियों के इलाज के लिए सख्त प्रोटोकॉल बनाए हैं। घर वापस भेजे जाने से पहले उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात पर कोई अनुमान नहीं लगाया कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध कब तक चलेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने की वास्तविक संभावना है, और यह गाजा के लिए अधिक सहायता प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। बाइडन ने कहा कि गाजा पर शासन करने वाले समूह हमास को खत्म करने का इजरायल का लक्ष्य वैध लेकिन कठिन था। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा।

इजरायली हमलों में 14,854 लोग मारे गए

गाजा की हमास के नेतृत्व वाली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 48 दिनों के युद्ध में 14,854 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। मारे गए लोगों में 5,850 बच्चे हैं। जबकि वेस्ट बैंक से कार्य करने वाले फलस्तीनी प्राधिकार ने 12,700 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।

शिफा अस्पताल के नीचे बना हमास का अड्डा हुआ नष्ट

गाजा पट्टी में शुक्रवार को सुबह सात बजे संघर्षविराम लागू होने तक इजरायली सेना ने हमले जारी रखे। इनमें गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के नीचे बनी सुरंग और उससे जुड़े भूमिगत ठिकाने को नष्ट कर दिया गया। इजरायली सेना के अनुसार इन सुरंगों और ठिकाने का इस्तेमाल हमास करता था। शिफा अस्पताल और उसके नीचे का निर्माण हमास की सैन्य शाखा का मुख्य नियंत्रण केंद्र था। इजरायल के अंतिम हवाई हमलों में हमास की नौसेना का कमांडर अमार अबू जलाह भी मारा गया।

You may have missed