Haryana Politics: गुहला के विधायक का दुष्यंत चौटाला के खिलाफ फूटा गुस्सा, वादाखिलाफी के आरोप लगाए, जल्द खोलेंगे पत्ते
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Haryana Politics : सत्ता से दूर होने के बाद जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दूर होने लगे हैं। इसी कड़ी में कैथल के गुहला के विधायक ईश्वर सिंह ने जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को चीका स्थित निवास पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में विधायक ईश्वर सिंह दुष्यंत चौटाला पर जमकर बरसे, वहीं मंत्री न बनाए जाने का दर्द भी छलका। इस दौरान उनके साथ जजपा छोड़ चुके डेयरी विकास संघ के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह भी मौजूद थे।
दुष्यंत चौटाला ने उन्हें छोड़ कर जूनियर को मंत्री बना दिया
इस मौके पर ईश्वर सिंह ने दुष्यंत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके पुत्र अब कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे। दुष्यंत चौटाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने जजपा ज्वाइन की थी तो प्रदेश में पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं था। उसके बावजूद वे 2019 के विधानसभा चुनाव में कैथल जिले से पार्टी से अकेले विधायक विजयी हुए थे। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि मंत्री बनाने की चर्चाएं कई दिनों तक चलती रहीं, लेकिन आखिर में दुष्यंत चौटाला ने उन्हें छोड़ कर जूनियर विधायकों को मंत्री बना दिया।
दुष्यंत ने गुहला की सड़कों का निर्माण नहीं करवाया
ईश्वर सिंह ने कहा कि गुहला की टूटी सड़कों का मुद्दा लेकर वे कई बार दुष्यंत के पास गए, लेकिन सड़क नर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री होने के बावजूद दुष्यंत चौटाला ने गुहला की सड़कों का निर्माण नहीं करवाया। इसके चलते लोगों को लंबे समय तक दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस कारण मुझे राजनैतिक नुकसान हुआ। ईश्वर सिंह ने जजपा की मौजूदा स्थिति के लिए दुष्यंत के अहंकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इसके चलते जजपा आज इस हालत में पहुंच गई है कि प्रदेश में उनके पास लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए 10 उम्मीदवार तक नहीं है।
विधायक बनाने में जजपा या दुष्यंत का कोई योगदान नहीं
विधायक ईवर सिंह ने आगे कहा कि गुहला में हुए सभी चुनाव मैंने अपने दम पर जीते हैं। विधायक और अध्यक्ष बनाने में जजपा या दुष्यंत का कोई योगदान नहीं था। ईश्वर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जितनी भी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, फिलहाल उनके पास इस क्षेत्र के विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। ये नेता सिर्फ वोट बटोरने आए हैं और लोकसभा चुनाव के बाद कभी नजर नहीं आएंगे।
लोकसभा के प्रत्याशियों के सामने रखेंगे ये मांगे
ईश्वर सिंह ने कहा कि वे उसी प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे जो गुहला व सीवन में बाईपास का निर्माण जल्द करवाने, कैथल से चीका तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से मंजूरी दिलाने, हरिद्वार से चीका तक बनने वाले एक्सप्रेस वे का जल्द निर्माण करवाने, घग्गर नदी से होने वाले नुकसान का स्थायी हल करवाने का ठोस वायदा करेगा। डेयरी विकास संघ के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह से जब जजपा छोड़ने के मुद्दे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अब जजपा की दुकान में बेचने के लिए कोई सामान न हीं बचा है। रणधीर सिंह ने कहा कि वे समर्थकों के साथ राय शुमारी कर जल्द ही कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होंगे।
Tag- Haryana Politics, Kaithal News, Guhla MLA , Dushyant Chautala, Ishwar Singh, Randhir Singh, JJP Haryana
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन