धनंजय सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच जौनपुर जेल से अचानक बरेली किया गया शिफ्ट, जानें- क्या है कारण
जौनपुर, बीएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला कारागार में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को अचानक से शिफ्ट कर दिया गया। शनिवार सुबह जौनपुर जिला जेल से हटाकर धनंजय सिंह को बरेली जेल भेज के लिए रवाना किया गया। जिला प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार हीं है। बीते काफी दिनों से धनंजय को हटाए जाने की चर्चा चल रही थी। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस से बरेली जेल ले जाया गया।
बताया जा रहा है बीते कुछ दिनों से प्रशासन स्तर से लगातार धनंजय सिंह को जेल से शिफ्ट किए जाने की चर्चा चल रही थी। उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी सिंह जौनपुर सीट से बसपा की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। गौरतलब है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्रॉजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण के मामले में धनंजय को सजा मिली है। बताया जा रहा है धनंजय की पत्नी श्रीकला जौनपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। जौनपुर जेल में रहते हुए धनंजय सिंह चुनाव प्रभावित कर सकते थे। सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें बरेली जेल शिफ्ट किया गया।
जौनपुर: 7 साल की सज़ा काट रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह को शनिवार की सुबह ज़िला जेल से बरेली ज़िला जेल में स्थानांतरित किया गया। pic.twitter.com/KwLjZpxGdr
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 27, 2024
अपहरण मामले में धनंजय को सात साल की सजा
अपहरण मामले में एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट जौनपुर से सुनाई गई सात साल की सजा के खिलाफ दाखिल पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान धनंजय के अधिवक्ता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अनुमति मांगी थी।
धनंजय की पत्नी जौनपुर से लड़ रही चुनाव
जौनपुर में भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया। उसके बाद 14 मार्च को समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट थमाया तो राजनीतिक हलचलें तेज हो गईं। इसके अगले ही दिन बसपा ने सबको चौंकाते हुए श्रीकला धनंजय सिंह को टिकट थमा दिया। श्रीकला सिंह को टिकट मिलने के बाद पूरा चुनाव त्रिकोणीय हो गया। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पहले जौनपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन अदालत से एक मामले में सजा मिलने के बाद चुनाव लड़ने की बजाए वह जेल भेज दिए गए। इसके बाद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी को इस सीट पर चुनाव लड़ाने का फैसला किया। श्रीकला रेड्डी को बसपा ने टिकट दिया है।
धनंजय की याचिका पर आज आ सकता है फैसला
उधर, शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की एक याचिका पर आज फैसला आ सकता है। बाहुबली पूर्व सांसद ने जौनपुर की विशेष अदालत से मिली सात साल की सजा के खिलाफ पिछले महीने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने सजा पर रोक लगाने और फैसला आने तक जमानत पर रिहा करने की गुहार लगाई है।धनंजय की याचिका पर 25 अप्रैल को सुनवाई पूरी हो चुकी है। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। माना जा रहा है कि अदालत आज इस पर फैसला सुना सकती है। धनंजय समर्थकों का कहना है कि यदि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से सजा पर रोक लग जाती है, राहत मिल जाती है तो वह चुनाव लड़ सकेगा। बता दें कि जौनपुर लोकसभा सीट पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा। 29 अप्रैल से छह मई तक नामांकन होना है।
यह भी पढ़ेंः Dhananjay Singh: अपहरण मामले में धनंजय सिंह को सात साल की सजा, 50 हजार जुर्माना
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन