T 20 World Cup 2024 : संजू सैमसन और युजवेंद्रा चहल खेलेंगे टी-20 विश्व कप, केएल राहुल को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली, जेएनएन : T 20 World Cup 2024 : जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और लेग स्पिनर युजवेंद्रा चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है, जबकि केएल राहुल का पत्ता कट गया है। कार दुर्घटना के बाद फिट होकर आइपीएल में लौटे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।

हार्दिक पांड्या को बनाया उपकप्तान

बीसीसीआइ (BCCI) ने मंगलवार को अहमदाबाद में बोर्ड सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के बीच हुई बैठक के बाद टीम की घोषणा की। रोहित टीम के कप्तान होंगे, जबकि हालिया खराब फार्म के बावजूद हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया है और आइपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते शिवम दुबे को भी टीम में जगह दी गई है।

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव।
आलराउंडर : हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल।
विकेटकीपर : रिषभ पंत, संजू सैमसन।
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल।
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

 

T- T20 World Cup 2024, Sanju Samson, Yuzvendra Chahal, KL Rahul, Shubhman Gill, Rinku Singh, Rishabh Pant, Rohit Sharma, Virat Kohli

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन