Loksabha Election 2024: जजपा प्रत्याशी के पार्टी छोड़ने की अफवाह से गर्माया माहौल, प्रत्याशी ने कही यह यह बात

राव बहादुर सिंह।

नरेन्द्र सहारण, नारनौल : Loksabha Election 2024: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के निवास से मंगलवार को नाटकीय ढंग से एक बार तो पार्टी के झंडे हटा दिए गए और नारनौल में प्रस्तावित रैली के लिए लगाए गए टैंट अचानक उखाड़ लिया गया। हालांकि, बाद में राव बहादुर सिंह ने साफ कर दिया कि विरोधी जानबूझ कर इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं।

पार्टी छोड़ने की अफवाहों का किया खंडन

मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से अफवाह फैल गई कि जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। नारनौल की पुरानी कचहरी में रैली की तैयारियों को लेकर सुबह टैंट लगाए जा रहे थे, जो दोपहर बाद वापस उखाड़ लिए गए। इसी तरह चर्चा यह भी सामने आई कि राव बहादुर सिंह के निवास स्थान से भी जजपा के झंडे उतार लिए गए। जैसे ही अफवाह फैली तो इस मुद्दे पर जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह से संपर्क साधा गया। उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। वे किसी कार्य से गुरुग्राम गए हुए थे और शाम को कनीना पहुंचे। उन्होंने कनीना में पत्रकारवार्ता कर पार्टी छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि वह पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और मुझे कामयाब किया तो जनता की सोचूंगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया कि वे केवल अपने बच्चे को कामयाब करने की सोचते हैं, जबकि हम लोगों के बच्चों को कामयाब करने की सोचते हैं। आपको बता दें कि राव बहादुर सिंह पहले कांग्रेस में शामिल थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जजपा ज्वाइन की।

दो मई को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल

जजपा प्रत्याशी दो मई को सवा 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हालांकि अभी यह निश्चित नहीं किया गया है कि उनके नामांकन पत्र दाखिल करते समय कौन नेता साथ रहेंगे। जजपा प्रवक्ता सिकंदर गहली ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय केवल पांच लोग ही साथ रह सकते हैं। ऐसे में ये पांच लोग कौन होंगे, अभी सुनिश्चित नहीं किया गया है। जल्द ही इस बारे में निर्णय ले लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: समर्थकों से रूबरू हुईं श्रुति चौधरी और उनकी मां, किरण चौधरी ने कहा- टिकट कटने से कोई राजनीति समाप्त नहीं होती

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: श्रुति के टिकट कटने के बाद किरण चौधरी का एलान, कहा- पार्टी का फैसला सिर माथे, हुईं भावुक

इसे भी पढ़ें: Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ  

से भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

इसे भी पढ़ेंर: Hisar Lok Sabha Seat : जयप्रकाश हिसार लोकसभा क्षेत्र से आठवीं बार मैदान में, पहली बार रणजीत चौटाला से होगा मुकाबला

 

Tag- Loksabha Election 2024, Rao Bahadur Singh, Haryana Politics, Haryana Congress, JJP Haryana,  Bhiwani Mahendragarh Lok Sabha Seat

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0