Sonipat Loksabha Seat: भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, जितने से मैं हारा था, उससे दोगुने से सतपाल ब्रह्मचारी को जिता देना

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat Loksabha Seat: सतपाल ब्रह्मचारी ने बुधवार को सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उनका नामांकन दाखिल करवाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, गोहाना, बरोदा, खरखौदा और सोनीपत के विधायकों के साथ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लघु सचिवालय के पास हनुमान मंदिर के सामने भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में सोनीपत से जितने वोटों से मैं हारा था, उससे दोगुने से सतपाल को जिता देना।

सतपाल ब्रह्मचारी को तीन लाख 28 हजार वोटों से जिता दो

नामांकन से पहले प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि अगर भाजपा आई तो वह संविधान बदल देगी। किसानों, पहलवानों व युवाओं के साथ क्या-क्या हुआ, यह सभी जानते हैं। इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आने पर फसलों की एमएसपी की गारंटी, बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये, 300 यूनिट निश्शुल्क बिजली, गरीबों को 100-100 गज के प्लाट, एलपीजी सिलेंडर महिलाओं के लिए 500 रुपये में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मैं एक लाख 64 हजार वोटों से हारा था, अब आपके पास मौका है कि सतपाल ब्रह्मचारी को तीन लाख 28 हजार से जिता दो। यह सिर्फ लोकसभा चुनाव नहीं है, यह चुनाव तय करेगा कि विधानसभा में किसकी सरकार बनेगी। सतपाल ब्रह्मचारी का नामांकन दाखिल करवाने के लिए हरिद्वार व अन्य जगहों से सैकड़ों साधु-संतों के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। हुड्डा के संबोधन और सतपाल ब्रह्मचारी के नामांकन के दौरान गोहाना रोड पर जाम लगा रहा। पुलिस कर्मचारी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते रहे।

प्रदेश अध्यक्ष व विधायकों को अंदर जाने में बहाना पड़ा पसीना

 

लघुसचिवालय के प्रथम तल पर बने नामांकन कक्ष में प्रवेश के लिए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कई विधायकों को मशक्कत करनी पड़ी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ चार अन्य लोगों के प्रवेश की अनुमति है। पुलिसकर्मियों ने अंदर पांच लोगों के जाते ही अन्य लोगों के जाने पर रोक लगा दी। पुलिसकर्मियों ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, विधायक सुरेंद्र पंवार व विधायक जगबीर मलिक को प्रवेश करने से रोक दिया। बाद में परिचय देने पर करीब 20 लोगों को अंदर जाने दिया गया।

70 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है सतपाल ब्रह्मचारी के पास

सतपाल ब्रह्मचारी के पास विभिन्न बैंकों में कुल 3,71,828 जमा हैं। उनके पास नेशनल बैंक में 62,625 रुपये की एफडी भी है। उनके पास 4,55 हजार रुपये कीमत का 70 ग्राम सोना और 1,74,000 रुपये की दो किलो चांदी, 9,80,000 रुपये की स्कोडा कार, हरिद्वार में 23,42,335 रुपये का एक मकान और देहरादून में 20,56, 420 रुपये का एक अन्य मकान है। ब्रह्मचारी को किराये से 1,27,058 रुपये, कारोबार से 4,71,650 रुपये और ब्याज से 45,590 रुपये की आय हो रही है। उनके पास कुल 35,32, 785 रुपये की अचल संपत्ति और 20,73, 608 रुपये की चल संपत्ति है। उन पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है।

 

Tag- Loksabha Election 2024, Sonipat Lok Sabha seat, Satpal Brahmachari, Mohanlal Badoli, Haryana Politics, Haryana Congress, Bhupendra Singh Hooda

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

इसे भी पढ़ेंर: Hisar Lok Sabha Seat : जयप्रकाश हिसार लोकसभा क्षेत्र से आठवीं बार मैदान में, पहली बार रणजीत चौटाला से होगा मुकाबला

इसे भी पढ़ें:  Rohtak Lok Sabha Seat: दीपेंद्र हुड्डा रोहतक पांचवीं बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, परंपरागत सीट पर धाक जमाने की चुनौती

इसे भी पढ़ें: Sonipat Lok Sabha Seat: जानें सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट देने के मायने, कैसे कांग्रेस ने टिकट देकर खेला बड़ा दांव

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed